पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वायड

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वायड

पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वायड


K9Media

Panipat: 

15 अगस्त को लेकर देशभर में खुफिया एंजेसी द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। अति संवेदनशील जगहों में से एक रेलवे स्टेशन पर खासतौर से विशेष चेकिंग के आदेश हैं। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर हरियाणा के पानीपत शहर के रेलवे स्टेशन पर अचानक बम निरोधक दस्ता टीम आ पहुंची।

मधुबन से आई इस विशेष टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी साथ रही। टीम ने प्रवेश द्वार से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 1 घंटे तक खोजी कुत्तों और दस्ते ने पानीपत रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला।

तीनों प्लेटफार्म पर की जांच, यात्रियों की भी ली तलाशी

टीमों ने प्लेटफार्म-एक, दो एवं तीन पर बम निरोधक दस्ते ने जांच की। स्टेशन पर यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की। पूर्व में पानीपत में बम धमाकों की तीन वारदातों की वजह से इसे संवेदनशील माना जाता था।

इसके चलते बम निरोधक दस्ते की ओर से बीते डेढ माह में यह तीसरा सर्च अभियान था। रिफायनरी और एनएफएल होने की वजह से पानीपत सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। पिछले माह बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट परिसर, बस स्टैंड और कलंदरशाह दरगाह परिसर एवं आसपास क्षेत्र में तीन घंटे तक सर्च अभियान चलाया था।

जीआरपी और आरपीएफ की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सुरक्षा पुख्ता पाई गई। पानीपत में पहले चार बार बम धमाके हो चुके हैं। तीन धमाके ट्रेन और एक धमाका बस में हुआ था। समझौता एक्सप्रेस ट्रेन धमाके में पाकिस्तान जा रहे 68 यात्रियों की मौत हो गई थी। बस अड्डे पर हुए धमाकों में 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National