Panipat: बस स्टैंड पर बम........... मचा हड़कंप, रात डेढ़ बजे खाली करा बस स्टैंड

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat: बस स्टैंड पर बम........... मचा हड़कंप, रात डेढ़ बजे खाली करा बस स्टैंड

Panipat: बस स्टैंड पर बम........... मचा हड़कंप, रात डेढ़ बजे खाली करा बस स्टैंड


(K9 Media) 

एएसआई परमिंदर ने शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर की रात कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि बस स्टैंड पानीपत में बम रखा हुआ है। इस पर सिक्योरिटी ब्रांच इंचार्ज से संपर्क कर सूचना दी और मधुबन की बम निरोधक दस्ता टीम और डॉग स्क्वायड टीम से संपर्क कर पानीपत बुलाया गया। पानीपत पुलिस कंट्रोल रूम में रात 1:30 बजे बस स्टैंड पर बम रखा होने की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय पुलिस फोर्स के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे और उसे खाली कराया। उसके बाद मधुबन से डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीम को बुलाया गया। तीन घंटे तक सर्च अभियान चला, लेकिन कुछ नहीं मिला। डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने कहा कि फर्जी सूचना थी, जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर थाना में तैनात एएसआई परमिंदर ने शिकायत में बताया कि 16 अक्तूबर की रात कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि बस स्टैंड पानीपत में बम रखा हुआ है। जिस सूचना पर सिक्योरिटी ब्रांच इंचार्ज से संपर्क कर सूचना दी और मधुबन की बम निरोधक दस्ता टीम और डॉग स्क्वायड टीम से संपर्क कर पानीपत बुलाया गया। वह अपनी टीम के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे और जानमाल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बस स्टैंड को खाली कराया गया। सवारियों और रोडवेज विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसी बीच बीडीडीएस एएसआई सुशील कुमार, डॉग स्क्वायड टीम इंचार्ज एएसआई पंजाब सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भोपाल, सीएचसी शमशेर बस स्टैंड पर पहुंचे और सभी बसों, ऑफिस, बस परिसर एरिया मेन गेट समेत सभी को गहनता से चेक किया। डीएसपी मुख्यालय धर्मवीर खर्ब ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव को फैलाने की नीयत से झूठी अफवाह फैलाने, आम जनता में डर फैला कर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल फैलाने, उनकी जान को खतरा पहुंचाने के लिए फर्जी सूचना दी थी। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 268, 505, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National