Panipat: प्रति माह पांच सौ रुपए देगा चैंबर ऑफ कॉमर्स टीबी रोगियों को

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat: प्रति माह पांच सौ रुपए देगा चैंबर ऑफ कॉमर्स टीबी रोगियों को

Panipat: प्रति माह पांच सौ रुपए देगा चैंबर ऑफ कॉमर्स टीबी रोगियों को


(K9 Media) पानीपत। स्वास्थ्य विभाग उद्यमियों की मदद से एक जुलाई से टीबी मुक्त भारत अभियान चला रहा है। पिछले चार माह में स्वास्थ्य विभाग अब तक दो हजार फैक्टरियों में दो लाख से अधिक श्रमिकों की जांच कर चुका है। इनमें से टीबी के 60 मरीज चिह्नित गए हैं। उद्यमी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए टीबी के रोगियों को ठीक होने तक गोद ले रहे हैं।


अब चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी टीबी रोगियों को अपनी ओर से हर माह 500 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। ये राशि तब तक दी जाएगी जब तक रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होते। ये घोषणा उन श्रमिकों के लिए की गई है जो इन चार माह में चिह्नित किए गए हैं। उद्यमी टीबी रोगियों को ठीक होने तक उन्हें घर का राशन भी देंगे। स्वास्थ्य विभाग पानीपत की तर्ज पर पूरे प्रदेश में ऐसे ही टीबी मुक्त अभियान भी चलाएगा।


पिछले चार माह में सवा दो लाख श्रमिकों की टीबी जांच हो चुकी है। पिछले नौ माह में जिले में टीबी के 2855 रोगी मिले हैं। 55 लोगों की टीबी से मौत हो चुकी है। इन नौ माह में टीबी से 203 बच्चे भी ग्रस्त मिले हैं। 501 रोगी टीबी को मात दे चुके हैं। अब भी जिले में लगभग 2760 लोगों का टीबी का इलाज चल रहा है।
जिले में सवा चार साल में 14365 पॉजिटिव मरीज तलाश किए गए हैं। इतने ही समय में 560 मरीजों की मौत भी हुई है। हर साल विभिन्न ड्राइव के जरिए जिला में 10 लाख से अधिक लोगों की टीबी जांच की जाती है। फिलहाल करीब चार हजार मरीज दवा खा रहे हैं। जिले में 10 हजार से अधिक कंपनियां-फैक्टरियां हैं। इसलिए टीबी मुक्त भारत अभियान में सभी लोगों की साझेदारी जरूरी है।
पॉजिटिव रोगी तलाशने पर भत्ता
500 रुपये मासिक पोषण भत्ता मरीज को।
500 भत्ता, पॉजिटिव मरीज को तलाशने पर।
500 रुपये निजी अस्पताल को निश्चय पोर्टल पर डिटेल देने पर।
1500 रुपये ट्रीटमेंट सपोर्ट को।
पांच हजार रुपये एमडीआर मरीज को दवा खिलाने पर।
जिले में इलाज की व्यवस्था
- 01 जिला क्षय केंद्र
- 06 टीबी यूनिट (जांच व दवा)
- 12 माइक्रोस्कोपिक केंद्र (जांच केंद्र)
- 175 गांवों में ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
हम टीबी को खत्म करने के लिए सरकार के साथ- विनोद
जो भी फैक्टरियों में टीबी के रोगी मिल रहे हैं चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उन्हें 500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। एक जुलाई से चैंबर ऑफ कॉमर्स व स्वास्थ्य विभाग टीबी के खिलाफ काम कर रहा है। दो लाख से अधिक श्रमिकों की जांच हो चुकी है। हम टीबी को खत्म करने के लिए सरकार के साथ हैं।

विनोद खंडेलवाल, चेयरमैन चैंबर ऑफ कॉमर्स

Around The Web

Uttar Pradesh

National