Panipat: पहले दिन युवक की हत्या, दूसरे दिन हत्यारे के माता-पिता पर चाकू से .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat: पहले दिन युवक की हत्या, दूसरे दिन हत्यारे के माता-पिता पर चाकू से .......

Panipat: पहले दिन युवक की हत्या, दूसरे दिन हत्यारे के माता-पिता पर चाकू से .......


(K9 Media) पानीपत। कुलदीप नगर में चिकन कॉर्नर संचालक विनेेश की हत्या करने वाले हत्यारोपी कुलदीप के माता-पिता पर शनिवार को शराब ठेकेदार ने चाकू से हमला कर दिया। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। माता-पिता दोनों शनिवार को घर से थाने जा रहे थे, आरोपी ठेकेदार आया और पिता को धोखे से बाइक पर बैठाकर ले गया। मां उनके पीछे-पीछे वहीं पर पहुंच गई। आरोपी को चाकू से हमला करते देख वह बीचबचाव करने लगी तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुलदीप नगर निवासी अमृतसरी पत्नी सतपाल ने बताया कि विनेश की हत्या का आरोप बेटे जितेंद्र पर लगा है। शनिवार को वे थाने जा रहे थे। इसके बाद वह सुबह करीब 11 बजे घर से अपने पति सतपाल और बेटी नंदिनी के साथ पैदल पुलिस स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में उनके पास बाइक पर सवार होकर शराब ठेकेदार शीला आया और पति सतपाल को बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा। उसने पूछा तो कहा कि वह थाने जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई में वह उनकी मदद करेगा। ऐसा कहकर वह पति को अपने साथ ले गया। वह बेटी के साथ पैदल-पैदल चलती रही। जब वह हवा सिंह फैक्टरी के पास पहुंची तो आरोपी शीला पति के पेट में चाकू से हमला कर रहा था। वह दौड़कर उनके पास पहुंची और बीच-बचाव करने लगी तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस आरोपी जितेंद्र के माता-पिता का इंतजार कर रही थी, लेकिन वह ई-रिक्शा में घायल अवस्था में थाने पहुंचे। जिनको देख थाने में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी थाने की गाड़ी में आनन-फानन में घायल दंपती को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टर ने पति की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया।
बृहस्पतिवार रात चिकन कॉर्नर दुकान संचालक विनेश की उसकी ही दुकान में रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी जितेंद्र उर्फ घोड़ा पर लगा था। परिजनों ने कहा था कि दो माह पहले जितेंद्र के साथ 500 रुपये को लेकर उनका झगड़ा हो गया था, जिसके चलते जितेंद्र ने उसकी हत्या कर दी। ऐसे में आज आरोपी जितेंद्र के मामा पिता पर हमला हुआ है, आरोपी शीला का मृतक विनेश से कोई जुड़ाव तो नहीं है, या किसी ओर रंजिश के चलते उन पर हमला किया गया है। इन सब तथ्यों की जांच पुलिस कर रही है।
वर्जन
घायल सतपाल को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं विनेश हत्याकांड की भी गहनता से जांच की जा रही है।

- सौरभ कुमार, कार्यकारी प्रभारी, पुराना औद्योगिक थाना

Around The Web

Uttar Pradesh

National