पानीपत: संदिग्ध हालातों में मौत पर दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

पानीपत: संदिग्ध हालातों में मौत पर दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

पानीपत: संदिग्ध हालातों में मौत पर दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप


(K9 Media) पानीपत, करनाल के गांव अरडाना निवासी 22 वर्षीय युवक की पानीपत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके चार दोस्तों ने पुलिस और परिजनों को बताया कि सड़क हादसे में मौत हुई है। दोस्तों ने दो बार कहानी बदली तो मृतक के भाई ने उन पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि दोस्तों ने हादसा दिखाने के लिए उसके भाई के शव को पुल से नीचे फेंक दिया।


पुराना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी शिकायत में करनाल के गांव अरडाना निवासी रिंकू ने बताया कि 20 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसका छोटा भाई गौरव (22) अपनी किराना की दुकान पर बैठा था। पड़ोसी दुकानदार मोहन उर्फ मोनू पानीपत रिफाइनरी में चालक की नौकरी लगने पर दस्तावेज जमा कराने के बहाने उसे ले गया। रात करीब 9:17 बजे मोहन ने कॉल कर बताया कि गौरव का एक्सीडेंट हो गया है। हालत गंभीर है। बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके साथ जयकुमार, मुकेश और बलजीत भी हैं। पानीपत पहुंचने पर पता चला कि गौरव की मौत हो गई है। मौके पर मोहन और जयकुमार मिले जबकि मुकेश और बलजीत नहीं थे। मोहन ने बताया कि बलजीत के सीने में दर्द हो गया, उसे भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुकेश उसके साथ है। दो दोस्तों ने अलग-अलग कहानी बताई तो शक हुआ। इस पर पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि फोन चोरी के आरोप में पीटकर गौरव की हत्या की गई। इसे हादसा दिखाने के लिए गोपाल कॉलोनी के पास से करीब 50 फीट ऊंचे पुल से शव को फेंक दिया गया।

रिंकू ने पुलिस को बताया कि मोहन ने कहा कि मुकेश के काम से दोस्त जयकुमार और बलजीत के साथ गन्नौर गए थे। लौटते वक्त शराब पी। गोपाल कॉलोनी फ्लाईओवर पहुंचे तो गौरव कार रुकवाकर जैसे ही उतरा, उसे एक वाहन ने टक्कर मार दी और वह फ्लाईओवर के नीचे गिर गया। इसकी पुष्टि के लिए जब मुकेश से पूछा तो उसने कहा कि लौटते वक्त मोहन का फोन गुम हो गया, जिस पर उसने गौरव पर चोरी का आरोप लगाया। दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर गौरव ने कार रुकवाई और फ्लाईओवर से कूद गया।
वर्जन
मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या की रिपार्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है, अभी तक कुछ भी क्लीयर नहीं हो पाया है, जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- नरेंद्र सिंह, पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी

Around The Web

Uttar Pradesh

National