Panipat: छेड़छाड़ की शिकार हुई युवती की माँ पर चाकू से हमला, घर में ......

(K9 Media) पानीपत। किला थाने में छेड़छाड़ की शिकायत देने वाली युवती की मां पर चाकू से हमला किया गया। युवती पर बयान बदलने का दबाव बनाते हुए धमकी दी कि बयान नहीं बदला तो जान से मार देंगे। पीड़िता की मां शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
किला थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने अफजाल के भाई के खिलाफ किला थाने पुलिस को छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। वह छह अक्तूबर को अपनी बेटी के साथ घर पर अकेली थी। इसी बीच नाजमा, अफजाल, उसकी पत्नी और दो अन्य युवक उसके घर में घुस गए और उस पर अफजाल ने चाकू से हमला कर दिया। बेटी पर बयान बदलने का दबाव बनाया। इसके बाद धमकी दी। आरोपियों ने उनके घर से सामान उठाकर भी बाहर फेंक दिया।