Panipat: तारों की चपेट में आने से ...... दो लाइनमैनों को सस्पेंड करने के विरोध में उतरी यूनियन

(K9 Media) इसराना, एक सप्ताह पहले बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ने निगम के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर जेई को चार्जशीट कर दिया है। इससे निगम के कर्मचारियों में रोष है। बृहस्पतिवार को कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी व रोष प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान राकेश कुमार ने की। राकेश कुमार ने कहा कि एलएम मनीष व सुदर्शन को सस्पेंड और जेई जवाहर को जबरन रिलीव किया गया है। इसका वह विरोध कर रहे हैं। उन पर गलत तरीके से कार्रवाई की गई है। यूनिट प्रधान तेजबीर कालिया ने बताया कि निगम के आला अधिकारियों का तानाशाही रवैया किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। बिना गलती व बिना जांच किए कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही न्याय संगत नहीं है। सब यूनिट सचिव पानीपत राजेंद्र नैन ने कहा कि जब तक दोनों कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बहाल व जेई जवाहर का रिलीव आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। निगम को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर दो दिनों में समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को जिला मुख्यालय पर यूनिट स्तर पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान उपप्रधान महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, कुलदीप, जयबीर सिंह, नीरज कुंडू, जेई जवाहर, मनीष, सुदर्शन, सुरेंद्र, जयभगवान, बलबीर, बलवंत व वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।