Panipat: क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश करना पड़ा महंगा, ठगे 2.09 करोड़ रुपये विदेशी लड़की

(K9 Media)
अकुल ने कहा कि बार-बार रुपये मांगने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने अपने पिता से पूरे मामले के बारे में बताया। पिता ने कहा कि उसके साथ ठगी हुई है। अकुल ने पिता के साथ मिलकर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के पानीपत में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2.09 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां मॉडल टाउन निवासी युवक से विदेशी लड़की ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। युवक ने पहले निवेश पर 375 रुपये का फायदा हुआ तो उसने 1.22 करोड की रकम निवेश कर दी। इस पर उसको 4.70 करोड़ का प्रॉफिट हुआ लेकिन वह खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ। ट्रांसफर से पहले युवक से 1.30 करोड़ का टैक्स मांगा गया। युवक ने 80 लाख रुपये टैक्स दिया लेकिन फिर भी रुपये खाते में नहीं पहुंचे। आरोपी ने और रुपयों की मांग की तो उसे ठगी का अहसास हुआ और पिता के साथ मिलकर पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाउन निवासी अकुल ने बताया कि उसकी 14 जुलाई 2022 को इंस्टाग्राम पर आइलीन नामक महिला से बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। फोन पर हुई बातचीत के दौरान महिला ने उसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने को कहा।
युवती ने निवेश के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐप स्टोर से कॉइनबेस एप डाउनलोड की। आइलीन ने उसे ऐप के इस्तेमाल के बारे में बताया। अकुल ने ऐप के जरिए 23 जुलाई 2022 को 8500 रुपये का निवेश किया। इस पर उसे 8875 रुपये का लाभ मिला, जो खाते में भी आ गया।