Panipat: गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू बनकर कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति से मांगी 5 लाख की रंगदारी, और......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat: गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू बनकर कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति से मांगी 5 लाख की रंगदारी, और......

Panipat: गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू बनकर कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति से मांगी 5 लाख की रंगदारी, और......


(K9 Media) पानीपत, कुख्यात गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू के नाम पर फेरी लगाने वाले से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रुपये नहीं देने पर आरोपी ने परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेश नगर निवासी जोगिंद्र उर्फ राजू चावला ने बताया कि 27 सितंबर को रात ढाई बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह प्रसन्न लंबू बोल रहा है। उसने पांच लाख रुपये सोनीपत पहुंचाने की बात कही, जहां उसका भाई पैसे लेने आएगा। इस पर जोगिंद्र ने जब पूछा कि कौन प्रसन्न लंबू? तो आरोपी ने कहा कि दो दिन में पांच लाख रुपये नहीं पहुंचे तो तुझे पता चल जाएगा। इसके बाद 28 सितंबर की दोपहर बाद करीब 3:40 बजे उसके पास फिर से कॉल आई। इस बार जोगिंद्र के साथ उसका जीजा सुरेंद्र कुमार निवासी तहसील गोहाना जिला सोनीपत भी था। कॉल करने वाले ने कहा कि तू हमें पैसे दे दे, नहीं तो दो दिन में पता लग जाएगा। इस बार आई कॉल के बाद से जोगिंद्र ने पुलिस में शिकायत दी।इससे पहले सेक्टर-12 निवासी राजेश से दुकान पर चिट्ठी भेज तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने दुकानदार समेत पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी। चांदनीबाग थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन अभी तक यह गुत्थी उलझी हुई है, पुलिस अब तक गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
वर्जन
युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही जिस नंबर से युवक को कॉल किया गया है, उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
- इंस्पेक्टर फूल कुमार, तहसील कैंप थाना प्रभारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National