Panipat : दहेज ना देने से बनाया पत्नी को वैश्या..

K9Media
Panipat: किला थानाक्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति और सास उस पर वेश्यावृत्ति में धकेलने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हैं। आरोप है कि हाल ही में इस मुद्दे पर विवाद हुआ था, उसके बाद ससुरालियों ने उसे गर्म चाकू से दाग दिया, जबकि पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप के अलावा सभी आरोपों की पुष्टि नहीं की है। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला की तरफ से सिर्फ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दी गई है, जिसमें वेश्यावृत्ति और गर्म चाकू से दागने का कोई जिक्र नहीं है।
यूपी निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी तीन साल पहले पहले पानीपत के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उसकी सास और चार ननद घर में ही वेश्यावृत्ति का धंधा करती है। उस पर भी वेश्यावृत्ति का धंधा करने का दबाव बनाया जाने लगा। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद वह अपने मायके चली गई थी, पंचायत हुई, जिसमें पति ने माफी मांगी तो वह वापस पानीपत आ गई। वह पति के साथ अलग रहने लगी। आरोप है कि सास चारों ननद के साथ उसके घर पहुंची और दोबारा दबाव बनाया। उसने मना किया तो उस पर गर्म चाकू से शरीर को जला दिया। धमकी दी कि धंधे में शामिल नहीं हुई तो वह जान से मार देंगे। आरोप है कि इसी मामले में सास चार माह जेल काटकर भी आ चुकी है। वहीं इस मामले में किला थाना प्रभारी जाकिर हुसैन का कहना कि 22 सितंबर को महिला उनके पास शिकायत लेकर आई थी, जो कि दहेज प्रताड़ना की थी, जिसकी जांच चल रही है। वेश्यावृत्ति और चाकू से दागने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है, न उस समय महिला ने ऐसा जिक्र किया था। महिला के साथ ऐसा हुआ तो वह आकर बता सकती है, इसकी गहनता से जांच की जाएगी।