Panipat: डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, पहले पिता के .....

(K9 Media)
हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी और तहसील कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार मौके पर पहुंचे। वही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पानीपत की देशराज कॉलोनी में बुधवार रात करीब 12:30 बजे डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले घर में घुसकर डेयरी संचालक के पिता के साथ मारपीट की और फरार हो गए। बेटे उलाहना लेकर आरोपियों के घर गए तो वहां महिलाओं ने उन पर पथराव कर दिया और उसके बाद डोगा हथियार से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस को दी शिकायत में देशराज कॉलोनी निवासी जोगेंद्र ने बताया कि उनकी कॉलोनी में भैंसों की डेयरी है। एक साल पहले प्रवीन के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में बुधवार रात प्रवीन, चिंटू, सुनील, राकेश, मिंटू, साधु, भोलू, सोनू, टिंकू संदीप व पांच अन्य व्यक्ति मिलकर उनके घर में घुस गए और घर में सो रहे पिता सुखबीर के साथ मारपीट कर फरार हो गए। इसके बाद वह अपने भाई दिनेश और मोनू पंडित के साथ आरोपियों के घर उलाहना देने जा रहे थे। आरोपियों की गली में पहुंचते ही आरोपी प्रवीन, साधु, संदीप और उनके घर की महिलाओं ने छत से पथराव कर दिया। वह बचाव कर वापस अपने घर की तरफ जाने लगे तो प्रवीण उर्फ बारू ने अपने हथियार डोगा और साधु ने देसी कट्टे से फोन पर कई फायर किए। एक गोली उसके भाई दिनेश की छाती में लगी। वह भाई को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम
हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी और तहसील कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार मौके पर पहुंचे। वही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
जोगिंदर ने बताया कि उसके भाई की मौत प्रवीन उर्फ बारु द्वारा किए गए फायर से और सुनील, चिंटू, राकेश, मिंटू, साधु, भोलू, सोनू, टिंकू, संदीप और इनके साथियों द्वारा किए गए ईंटों के वार से हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 452, 148, 149, 302, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।