पानीपत : होटल में हुई PCR ड्राइवर की मौत; महिला मित्र ने पुलिस को बुलाया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

पानीपत : होटल में हुई PCR ड्राइवर की मौत; महिला मित्र ने पुलिस को बुलाया

panipat


हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस पीसीआर के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल में मौत हो गई. इस दौरान कमरे में मृतक की महिला मित्र भी मौजूद थी. मृतक की पहचान 29 वर्षीय सुधीर शर्मा के रूप में हुई है, जो आरके पुरम कॉलोनी में रहता था. सुधीर की तैनाती पानीपत पुलिस लाइन में MT विभाग में थी. वह अब पीसीआर पर ड्राइवर था. रविवार को वह अपनी महिला मित्र से मिलने होटल में गया था, जहां उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई.


मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है, जिसका आज पोस्टमॉर्टम होगा. पोस्टमॉर्टम में ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. बताया जा रहा है कि सुधीर रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए जीटी रोड पर स्थित एक होटल में गया था, जहां कुछ देर बाद शाम करीब पौने 5 बजे उसकी मौत हो गई. घबराई हुई महिला मित्र ने इसकी सूचना होटल कर्मचारियों को दी, जिन्होंने एम्बुलेंस के लिए सिविल अस्पताल में कॉल की. लेकिन महिला मित्र किसी तरह प्राइवेट वाहन में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National