पानीपत में मासूम के साथ हादसा; खेल रही बच्ची को कार ने कुचला

हरियाणा में पानीपत के सेक्टर-25 में मासूम बच्ची के साथ हादसा हो गया जहां इंडो फार्म वाली गली में खेल रही दो साल की मासूम को कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।
परिजन बच्ची का शव लेकर पुलिस थाना चांदनी बाग पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस स्टेशन के गेट पर बैठकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है पुलिस ने शिकायत देने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की। बच्ची के पिता शकील ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के कठिया जिला का रहने वाला है। वह 30 साल से परिवार के साथ पानीपत में रह रहा है। उसका बड़ा बेटा चार साल व छोटी बेटी मीरव दो साल की थी।
शनिवार दोपहर के समय उसकी बेटी घर के बाहर गली में खेल रही थी। तेज रफ्तार कार चालक ने उसकी बेटी को कुचल दिया। मौके पर ही भीड़ जुट गई। आरोपी कार चालक बच्ची को जिला नागरिक अस्पताल तक साथ लेकर आया। वह इस दौरान मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजन शाम को थाना चांदनी बाग पहुंचे और न्याय की गुहार लगाते हुए थाने के गेट पर बैठ गए।