पानीपत: करंट लगने से हुई युवक की मौत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

पानीपत: करंट लगने से हुई युवक की मौत

पानीपत: करंट लगने से हुई युवक की मौत 

K9 MEDIA 


हरियाणा के पानीपत शहर के किशनपुरा की शास्त्री कॉलोनी में सड़क पार करते समय डिवाइडर के बीच में लगे स्ट्रीट लैंप को छूने से एक युवक को करंट का झटका लग गया| परिणामस्वरूप, वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया।स्थानीय निवासियों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।शव का पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। इधर, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक का नाम मंगल बताया जा रहा है| मंगल तीन बच्चों का पिता था।वह काफी सालों से किशनपुरा रोड स्थित कंबल मार्केट में पल्लेदारी का काम करता था। बुधवार शाम को वह काम से घर लौट रहा था। यहां सड़क क्रॉस करते हुए उसका हाथ ग्रिल पर लग गया था।जिसके बाद करंट लगने सा उसकी मौत हो गयी| वह घर पर कमाने वाला इकलौता ही था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अक्सर करंट लगने से हादसे हो जाते है। अनेकों बार  बिजली निगम को इस बारे में शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पिछले सप्ताह भी यहां करंट लगने से एक साथ दो कुत्तों की मौत हुई थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National