गोहाना की पुलिस ने दुकान से सामान चोरी करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया

दुकान से सामान चोरी करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार,चोरीशुदा सामान बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने दुकान से सामान चोरी करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहन उर्फ मोनू पुत्र महीपाल निवासी देवीपुरा, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 27 दिसम्बर को दीपक पुत्र बलदेव राज वासी पुराना बस अड्डा, गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मैंने एक ऑफिस पुराना बस अड्डा, गोहाना पर कर रखा है जो मैं कल शाम को अपने ऑफिस को ठीक ठाक बंद करके चला गया था सुबह आकर देखा तो मेरे ऑफिस का ताला टुटा हुआ था व अंदर से एक DELL LAPTOP चोरी हुआ मिला व आस पास की 3-4 दुकानों का भी ताला तोड़कर एक हेलमेट, परफ्यूम सेट की 30 बोतल, एक स्पीकर साउंड सिस्टम, 45,000 रुपये नकद, शिव बीड़ी के 100 बॉक्स, व वीटा घी की 2 पेटी 1-1 KG की किसी नामपता नामालूम व्यक्तियों ने चोरी कर लिए हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI सतीश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त दो आरोपियों कुलदीप उर्फ बादल पुत्र रमेश व रिंकू उर्फ बंदर पुत्र राममेहर दोनों निवासी देवीपुरा, गोहाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त एक और आरोपी मोहन उर्फ मोनू पुत्र महीपाल निवासी देवीपुरा, गोहाना को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से 12 पूड़े बीडी, एक लेपटॉप, एक हेलमेट, 8 डिब्बी सिगरेट,एक पैकेट रिफ़ाइन्ड आयल, दो देशी घी व पांच डालडा घी के डिब्बे भी बरामद किए हैं। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।