Rohtak: पहले अनिल विज और अब दुष्यंत चौटाला पूछे-शर्म आ रही है, अधिकारी बोले-जी सर...

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: पहले अनिल विज और अब दुष्यंत चौटाला पूछे-शर्म आ रही है, अधिकारी बोले-जी सर...

Rohtak: पहले अनिल विज और अब दुष्यंत चौटाला पूछे-शर्म आ रही है, अधिकारी बोले-जी सर...


(K9 Media) रोहतक, जिला विकास भवन में रविवार को लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में एक बार फिर पब्लिक हेल्थ की किरकिरी होती नजर आई। पिछले माह बैठक में गृह मंत्री अनिल विज के बाद रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी विभाग के अधिकारी से उनकी शिकायतों पर पूछा अब क्या शर्म आ रही है। जवाब में अधिकारी ने फिर पहले की तरह जवाब दिया कि शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं सर...।

जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कर रहे थे। उनके समक्ष 15 शिकायतें रखी गई, इनमें से नौ शिकायतों का निपटारा सुनवाई के दौरान कर दिया गया। चार शिकायतों के संदर्भ में समिति गठित करने के निर्देश जारी किए। पब्लिक हेल्थ के मामले में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए पेयजल के 13 सैंपलों में से 8 सैंपल फेल होने पर उप मुख्यमंत्री भी खफा हो गए और मौके पर अधिकारी की क्लास ले ली। इसके बाद उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेशों के तहत उद्योगों को पीएनजी व सीएनजी पर चलाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार जेनसेट बदलने के लिए उद्यमियों को 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है। वहीं जिला विकास भवन से उप मुख्यमंत्री के लौटते समय गेट पर खड़ी एक महिला उनसे बातचीत करना चाहती थी, लेकिन गाड़ी न रुकने पर वह नाराज होकर सड़क पर लेट गई। सुरक्षाबलों ने महिला व उसकी बेटी को वहां से हटाया और उप मुख्यमंत्री का काफिला रवाना हो गया।


दलबीर ने सेक्टर एक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पर जमीन पर कब्जे करने का आरोप लगाया था। उपमुख्यमंत्री ने सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अगली परिवेदना समिति से पहले समाधान करने के निर्देश दिए। मारपीट के आरोप के मामले में एसपी को एसआईटी से जांच करवाने के आदेश दिए हैं। 200 करोड़ की ठगी के मामले में बहलबा के ग्रामीणों की शिकायत पर उप मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता की निशानदेही पर तुरंत आरोपी की गाड़ी को जब्त करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भालौठ निवासी रामपति की शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों को कानून के अनुसार संबंधित गली का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि 20 वर्ष पहले सहमति से छोड़े गए रास्ते को अब बंद न करने का कानून सरकार ने बना रखा है। फ्रेंड्स कॉलोनी से राजबीर ने कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था की शिकायत की तो उप मुख्यमंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कॉलोनी में तीन दिन में पेयजल सप्लाई करने और मरम्मत कार्य को तुरंत करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
पेयजल सप्लाई लाइन के लिए पांच लाख रुपये देगा निगम
निगम पार्षद डिंपल जैन ने वार्ड नंबर 16 की कॉलोनियों में लंबे समय से गंदा पेयजल सप्लाई के बारे में अवगत कराया। इस पर उप मुख्यमंत्री ने निगम कमिश्नर को पांच लाख रुपये जन स्वास्थ्य विभाग को देने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 15 दिन में ही काम पूरा करने को कहा। दुष्यंत ने कहा कि अब यह काम पांच लाख रुपये में ही पूरा करना है अगर ज्यादा बिल आए तो यह पैसा स्वयं अपनी जेब से देना। उन्होंने अधिकारी को इस कार्य को जल जीवन मिशन में शामिल करने के भी निर्देश दिए।

सांपला के संजय कुमार ने शिकायत दी कि उसके प्लॉट पर चार कनेक्शन बिजली के जारी कर दिए गए जबकि उसे कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इसमें विद्युत निगम के कर्मचारियों की मिली भगत का आरोप लगाया गया। इस पर उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त को एक सप्ताह में रिकॉर्ड चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। राजकीय महिला महाविद्यालय की स्टेनो टाइपिस्ट प्रभा ने बताया कि उनके मामले को इकोनॉमिक सेल ने हल करवा दिया है।
शिकायतकर्ता की ही पत्नी का हुआ तबादला, होगी विभागीय जांच
खेड़ी साध के ऋषिपाल ने आईएमटी ट्रीटमेंट प्लांट में पानी साफ करने के लिए केमिकल का प्रयोग न करने की शिकायत दी है और एचएसआईआईडीसी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने की आशंका जताई। इस पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसकी पत्नी विभाग में कार्यरत है और वह स्वयं ठेकेदार है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता ने नियमों का उल्लंघन किया है। उपमुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ता की पत्नी का तुरंत प्रभाव से रोहतक से एचएसआईआईडीसी मुख्यालय तबादला करने और मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
पौधे लगा दिए तो क्या गुनाह किया
उप मुख्यमंत्री ने खेड़ी साध निवासी जोगेंद्र व अन्य की शिकायत पर सुनवाई करते हुए एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक से जवाब-तलब करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर यदि आम नागरिक ने पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाकर फैंसिंग कर दी तो इसमें शिकायतकर्ता का क्या दोष है। शिकायतकर्ता ने तो वह काम किया है जो विभाग नहीं कर पा रहा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारी को पूरी ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने के आदेश दिए।
सेक्टर तीन निवासी विनोद कुमार ने मकान के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाने की शिकायत दी। उपमुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायतकर्ता के साथ मौका निरीक्षण कर उचित जगह तलाशने के निर्देश दिए। बालंद के ग्रामीणों ने मंदिर चौक के बीच में बिजली का पोल किनारे करवाने की मांग थी। बैठक में गांव की ओर से कोई नहीं पहुंचा।
फसल बीमा योजना के रिकॉर्ड की जांच के लिए समिति गठित
गांव भगवतीपुर निवासी जयप्रकाश की फसल बीमा योजना के बारे दी शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। बैंक एलडीएम और कृषि विभाग के डीडीए कमेटी में रहेंगे। कलानौर के प्रतुल आनंद ने कलानौर के सभी पीएचसी को सीएचसी काहनौर में शिफ्ट करने की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने डीसी यशपाल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर अगली परिवेदना समिति तक समस्या का समाधान करवाने के आदेश दिए। सलारा मोहल्ला निवासी विवेक की शिकायत की सुनवाई के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 15 दिन में सीवर पाइप लाइन की मरम्मत करवा एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है।
गुणवत्ता जांच 50-50 प्रतिशत राशि जमा कराएंगे शिकायतकर्ता और ठेकेदार
खरक जाटान निवासी पुष्पेंद्र ने गांव में निर्माणाधीन विद्यालय के भवन में गुणवत्ता के बारे दी शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए शिकायतकर्ता और ठेकेदार 50-50 प्रतिशत राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता की अध्यक्षता में गुणवत्ता जांच की जाएगी। अगर सामग्री निम्न स्तर की मिली तो शिकायतकर्ता को उसकी राशि लौटाई जाएगी।
गठबंधन पर बोले दुष्यंत
मुझे याद है कि 27 अक्तूबर को जब हमने सरकार बनाई तो कुछ लोग बोल रहे थे कि 15 दिन तक गठबंधन सरकार नहीं चलेगी। 25 दिन बाद इस गठबंधन सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे। गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मैं चाहता हूं कि गठबंधन आगे भी 50 साल तक यूं ही चलता रहे।
हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोजगार के बारे में बताया कि प्रदेश में गत वर्षों 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। सोनीपत के खरखोदा में मारूती कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर 900 एकड़ में प्लांट लगा रही है। इस संयंत्र में लगभग 13 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। रोहतक आईएमटी में 500 एकड़ भूमि में फुटवेयर पार्क स्थापित किया जा रहा है, इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रोहतक में कोका कोला द्वारा दूसरा संयंत्र स्थापित करना प्रस्तावित है। पानीपत में ग्रीस पेंट कम्पनी द्वारा भी संयंत्र विचाराधीन है।
बलराज कुंडू और नवीन जयहिंद ने सिहंपुरा के ग्रामीणों की आवाज उठाई
परिवेदना समिति में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष सिंहपुरा के ग्रामीणों के मकानों को न तोड़ने की मांग को लेकर महम विधायक बलराज कुंडू और नवीन जयहिंद ने मुलाकात की। दोनों ने दुष्यंत चौटाला के सामने तीन अक्तूबर तक तोड़ने के दिए नोटिस को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की। इस पर दुष्यंत चौटाला ने बातचीत कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
सुरक्षा चाहिए तो गनमैन दे दें, लेकिन दो दिन में दुखी हो जाओगी
सभी शिकायतों की सुनवाई के बाद एक युवती ने भी उपमुख्यमंत्री के सामने शिकायत रखी। युवती ने अपने चाचा पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया और उससे स्वयं के परिवार को खतरा बताया। इस पर दुष्यंत बोले कि सुरक्षा के लिए एक गनमैन दे दें क्या, तुम दो दिन में दुखी हो जाओगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National