भूपेंद्र सिंह हुड्डा: शिक्षा व्यवस्था निजी हाथों में सौंपना चाहती है सरकार ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

भूपेंद्र सिंह हुड्डा: शिक्षा व्यवस्था निजी हाथों में सौंपना चाहती है सरकार ......

भूपेंद्र सिंह हुड्डा: शिक्षा व्यवस्था निजी हाथों में सौंपना चाहती है सरकार ......


(K9 Media) रोहतक। सरकारी स्कूलों को बंद कर भाजपा-जजपा हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे रविवार को कंसरेटी गांव में स्कूल बंद करने के खिलाफ चल रहे धरने पर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि गांव का मिडिल स्कूल बंद होने के बाद बच्चों को 5 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाना पड़ेगा। यह बच्चों के साथ अन्याय है। इसी तरह के फैसले लेते हुए सरकार अब तक 5 हजार स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बंद कर चुकी है। सरकार से अपना फैसला वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस इस मुद्दे को उठा रही है। यूथ कांग्रेस की तरफ से बाकायदा ‘स्कूल बचाओ, शिक्षा बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं आने वाले विधानसभा सत्र में एक बार फिर पुरजोर तरीके से स्कूलों के मुद्दे को आवाज दी जाएगी। क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश की उन्नति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण काम किए। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान रिकॉर्ड 2332 नए स्कूल खोले और अपग्रेड किए गए। सभी जेबीटी पास युवाओं को नौकरी दी गई। जबकि मौजूदा सरकार ने पूरे कार्यकाल में एक भी जेबीटी भर्ती नहीं निकाली। 8 साल में सरकार ने टीचर्स की कोई भर्ती नहीं की। भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षकों के खाली पदों को भरने और स्कूलों को खोलने का काम किया जाएगा।

इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को अटायल गांव में सफाई कर्मियों के घर सांत्वना प्रकट करने पहुंचे। इन कर्मचारियों की सीवरेज टैंक में दम घुटने से मौत हो गई थी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने समचाना में भगत सिंह विचार समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां उन्होंने गांव के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National