Rohtak: जलभराव से मुक्त करने वाला जन स्वास्थ्य विभाग खुद हुआ जलमग्न

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: जलभराव से मुक्त करने वाला जन स्वास्थ्य विभाग खुद हुआ जलमग्न

Rohtak: जलभराव से मुक्त करने वाला जन स्वास्थ्य विभाग खुद हुआ जलमग्न


(K9 Media) रोहतक, शहर को जलभराव से मुक्त करने की जिम्मेदारी रखने वाला जन स्वास्थ्य विभाग का सुभाष चंद्र चौक स्थित कार्यालय बारिश के पानी से दिन भर डूबा रहा। सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी रही। परेशान लोग बार-बार प्रशासन के पास फोन कर समाधान करने की गुहार लगाते रहे। अधिकारी लोगों को आश्वासन देते रहे कि टीम काम में जुटी हुई है। लेकिन देर रात तक सेक्टर जैसे पॉश इलाकों में पानी नहीं निकल पाया। वहीं जाट भवन के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट के नीचे दबाई गई सीवर और स्ट्रॉम वाटर लाइन बारिश के कारण धंस गई जिस कारण हादसे होने की आशंका बनी हुई है।


मेडिकल मोड़, एमडीयू गेट एक से गेट दो तक, मॉडल टाउन, हुडा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर एक, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, टीबी अस्पताल, दिल्ली रोड, हिसार रोड, जींद रोड आदि इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से दिन भर लोग परेशान रहे। जलभराव के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। देर रात तक हालात चुनौतीपूर्ण बने रहे। नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जलभराव से निपटने के लिए उनकी टीमें दिनभर राहत कार्यों में जुटी रही। अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा कि शुक्रवार को पूरा दिन तेज बारिश हुई है। पानी निकलने में समय लगेगा। वहीं बताया जा रहा है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने डिस्पोजल पंपों को भी समय पर चालू कर दिया था। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। यह समय आमजन के साथ जिम्मेदार अधिकारियों के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहेगा।

तिलयार के सामने एक दिन पहले उखाड़ी सड़क बनी जाम का कारण
दिल्ली रोड स्थित तिलयार और ओमेक्स के गेट के बीच जन स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल की लाइन दबाने के लिए वीरवार देर शाम सड़क को दोनों तरफ से उखाड़ दिया था। शुक्रवार सुबह से हुई बारिश के कारण यहां पानी जमा हो गया। उखड़ी हुई सड़क में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ा। ज्यादा गहराई के कारण बाइक सवारों के गिरकर चोटिल होने के मामले भी सामने आए। पूरा दिन दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।
30 जून को भी जलमग्न हुआ था शहर
मानसून के आगमन पर 30 जून को आई बारिश से शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया था। टीबी अस्पताल के सामने वाली कॉलोनी गुरुनानकपुरा, कृष्णा कॉलोनी, महाबीर कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी के मकानों में पानी घुस गया था। बारिश के बाद हुई अव्यवस्था के बाद जन स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी। मामला सीएम मनोहर लाल तक भी पहुंच गया था।
वर्जन -
बारिश के बाद सेक्टरों में जगह-जगह दो-दो फीट पानी जमा हुआ है। सेक्टर दो, सेक्टर दो व तीन का पार्ट, सेक्टर दो का सामुदायिक केंद्र, सेक्टर एक के प्राइमरी स्कूल की सड़क पर बारिश का पानी जमा है। जाट भवन के सामने ग्रीन बेल्ट में स्ट्रॉम वाटर और सीवर लाइन बारिश के कारण धंस गई। लाइन धंसने से गड्ढे बन गए जोकि हादसों का कारण बन सकते हैं। जलभराव के बारे में नगर निगम प्रशासन को बार-बार शिकायतें कर रहे हैं।

- कदम सिंह अहलावत, पार्षद, वार्ड 11
वर्जन-
शुक्रवार को पूरा दिन तेज बारिश हुई है। सभी डिस्पोजल पंपों का लगातार जायजा लिया जा रहा है। टीम लगातार काम कर रही है। कुछ इलाकों में जलभराव की शिकायतें मिल रही हैं। देर रात तक पानी निकाल दिया जाएगा। आने वाले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर में अव्यवस्था न हो इसके लिए विभाग की टीम अलर्ट है।
- अश्विनी सांगवान, एक्सईएन, जन स्वास्थ्य विभाग
वर्जन -
बारिश शुरू होते ही सेक्टरों में लगे दोनों पंपसेट को चालू कर दिया था। दिनभर बारिश बहुत ज्यादा थी। इसलिए पानी निकालने में समय लग रहा है। सुबह तक सेक्टरों का बारिश का पानी पूरी तरह निकाले जाने की उम्मीद है। निगम ने इंजीनियर की एक विशेष टीम को सेक्टरों में नियुक्त कर रखा है।
- मंजीत दहिया, एक्सईएन, नगर निगम
पीरबोधी, सिंहपुरा, मीट मार्केट, हुडा कॉम्प्लेक्स, गुरुनानकपुरा व अन्य डिस्पोजल पंप बारिश आते ही चालू कर दिए गए। टीम ने बार-बार मौके पर जाकर पंप हाउस का जायजा लिया। भारी बारिश होने के कारण जल निकासी होने में थोड़ा बहुत समय लगा।
- सुंदर सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर निगम

Around The Web

Uttar Pradesh

National