Rohtak: बस ने बुग्गी में मारी टक्कर, किसान व बैल दोनों ........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: बस ने बुग्गी में मारी टक्कर, किसान व बैल दोनों ........

Rohtak: बस ने बुग्गी में मारी टक्कर, किसान व बैल दोनों ........


(K9 Media) रोहतक। हिसार रोड पर बहलबा गांव के पास रोडवेज बस से आगे निकलने के चक्कर में प्राइवेट बस चालक ने खेत से चारा लेकर आ रहे किसान की बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर से किसान प्रवीन उर्फ बबलू घायल हो गए। साथ में बैल के दोनों सींग व तीन दांत टूट गए। इस संबंध में महम थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक बहलबा गांव निवासी रणबीर ने दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर के पीछे बुग्गी जोड़कर हरा चारा लेकर गांव की तरफ आ रहा था। उसके आगे-आगे चाचा का लड़का प्रवीण उर्फ बबलू बैल बुग्गी में चारा डालकर चल रहा था। तभी पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे एक प्राइवेट बस चालक रोडवेज की बस से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था। इस चक्कर में बस से बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रवीन बुग्गी से नीचे गिर गया और उसे गंभीर चोट आई। साथ ही बैल भी घायल हो गया। प्राइवेट बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल युवक को पीजीआई ले जाया गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का केस दर्ज कर लिया।

पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर काटी बैल की एमएलआर
किसान रणबीर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना पशु चिकित्सक को दी गई। गांव के पशु अस्पताल से डॉक्टर मौके पर पहुंचे और बैल की जांच की। जांच में पता चला कि बैल के दोनों सींग व तीन दांत टूटे हुए हैं। नाक से खून आ रहा है। इसके अलावा पूरे शरीर पर जगह-जगह चोटें लगी थी। किसान बुग्गी के अंदर बैल को लिटाकर ट्रैक्टर से जोड़कर अस्पताल ले गए।

Around The Web

Uttar Pradesh

National