Rohtak: सीएम के गांव निंदाना में भड़की छात्राएं, स्कूल को जड़ा ताला, समर्थन में आए ..........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: सीएम के गांव निंदाना में भड़की छात्राएं, स्कूल को जड़ा ताला, समर्थन में आए ..........

Rohtak: सीएम के गांव निंदाना में भड़की छात्राएं, स्कूल को जड़ा ताला, समर्थन में आए ..........


(K9 Media) 

बारहवीं तक के स्कूल में 365 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। पहले ही अंग्रेजी के अध्यापक की कमी चल रही थी, अब सरकार द्वारा तबादले करने के बाद चार अध्यापकों की कमी हो गई है।  मुख्यमंत्री मनोहरलाल के गांव निंदाना में छात्राओं ने सुबह साढे़ सात बजे स्कूल को ताला जड़ दिया और स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया। इस संघर्ष में ग्रामीणों ने भी छात्राओं का साथ दिया। छात्राओं ने बताया कि स्कूल में छात्राओं की अच्छी खासी संख्या होने के बावजूद अध्यापकों की कमी निरंतर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि बारहवीं तक के स्कूल में 365 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। पहले ही अंग्रेजी के अध्यापक की कमी चल रही थी, अब सरकार द्वारा तबादले करने के बाद चार अध्यापकों की कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि छठी से आठवीं तक विज्ञान व गणित का अध्यापक नहीं है। इसी तरह बड़ी कक्षाओं में भी अध्यापकों की कमी बनी हुई है। उनका आरोप है कि अधिकारियों को इस बारे में कई बार गुहार लगाई गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे। थक हार कर आखिर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National