Rohtak: बेटे के सामने मां से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचले ने चलती ट्रेन से फेंका .........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: बेटे के सामने मां से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचले ने चलती ट्रेन से फेंका .........

Rohtak: बेटे के सामने मां से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचले ने चलती ट्रेन से फेंका .........


(K9 Media) 

रोहतक निवासी महिला का विवाह टोहाना में हुआ था। महिला अपने 9 साल के बेटे के साथ कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। गुरुवार को रोहतक से जाखल के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी से वह टोहाना आ रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। रोहतक से बेटे के साथ टोहाना आ रही एक महिला के साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी की गई। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पंहुची जाखल रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका के परिजनों के अनुसार, आरोपी कमालवाला गांव का रहने वाला है। उसने टोहाना रेलवे स्टेशन आने से पहले चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।पुलिस मृतका के नौ वर्षीय बेटे के बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, रोहतक निवासी महिला का विवाह टोहाना में हुआ था। महिला अपने 9 साल के बेटे के साथ कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। गुरुवार को रोहतक से जाखल के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी से वह टोहाना आ रही थी। जब वह नरवाना के पास पहुंची तो उसने अपने पति को फोन किया कि ट्रेन नरवाना से चल पड़ी है। इसी दौरान एक आरोपी मनचला भी उसके साथ गाड़ी में उसी डिब्बे में बैठ गया।


ट्रेन में सवारी अधिक थी। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई। टोहाना से करीब तीन किलोमीटर पहले कालवन हॉल्ट के पास आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब गाड़ी टोहाना एंट्री के बाद ओवर ब्रिज के पास आकर धीमी हुई तो वह खुद भी गाड़ी से कूद गया और घायल हो गया। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी घायल को अस्पताल पंहुचाया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

वहीं मृतका के पति ने बताया कि जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा अकेला गाड़ी में खड़ा रो रहा था। पूछने पर बेटे ने पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू कर दी। मामले की सूचना पर जीआरपी जाखल की टीम मौके पर पंहुची। जाखल जीआरपी प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला को चलती रेलगाड़ी से नीचे फेंका गया है, छानबीन की जा रही है। एक लड़का भी चलती गाड़ी से कूदा है जिसे अग्रोहा रेफर किया गया है। वारदात के समय रेलगाड़ी में मौजूद बच्चे के बयान और शिनाख्त के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National