Rohtak: जन्मदिन मनाने घर जा रहे व्यक्ति की मौत ......

(K9 Media) जन्मदिन मनाने घर जा रहे बहलबा निवासी 46 वर्षीय प्रवीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 10 अक्तूबर को प्रवीन का जन्मदिन था। मृतक के घर एक ओर जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही थी जबकि दूसरी ओर वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत में सुनील निवासी बहलबा ने बताया कि उसका भाई महम में स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करता था। 10 अक्टूबर को वह शाम 9 बजे बाइक पर सवार होकर महम आ रहा था। बहलबा रोड पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे एक बेटा तथा एक बेटी हैं