Rohtak: चार युवक हथियारों के बल पर एक लोहा कारोबारी के सेल्समैन की कार छीनकर ले गए

(K9 Media) रोहतक, वीरवार शाम को कारोर गांव के पास लिफ्ट लेकर चार युवक हथियारों के बल पर एक लोहा कारोबारी के सेल्समैन की कार छीनकर ले गए। इस संबंध में आईएमटी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कारोर निवासी अरविंद तिलियार के सामने लोहे के सरिया की खरीद-फरोख्त का काम करता है। वीरवार शाम को काम खत्म होने के बाद घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में बाईपास पर निजी अस्पताल के पास चार युवकों ने हाथ से इशारा देकर कार रुकवा ली। अरविंद ने गांव के युवक समझकर कार रोक दी। जब वह दिल्ली रोड से गांव की तरफ चला तो फाटक पार करते ही युवकों ने हथियारों के बल पर कार छीन ली। साथ ही अरविंद को सड़क पर उतारकर फरार हो गए। आईएमटी थाने के कार्यकारी प्रभारी एसआई रत्न सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।