Rohtak: सीवर में उतरा कर्मी हुआ बेहोश, जेई ने नौकरी से निकालने की दी थी धमकी तो ......

(K9 Media) जींद बाईपास के नजदीक बाबा बालकनाथ तालाब के पास सीवर की सफाई करने उतरे कर्मचारी की हालत बिगड़ गई। साथी कर्मचारी उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। कर्मचारी रवि की पत्नी पूजा ने बताया कि उसके पति 15 वर्षों से जनस्वास्थ्य विभाग में सीवर सफाई का काम कर रहे हैं। मंगलवार को बाबा बालकनाथ कॉलोनी के पास काम कर रहे थे। सीवर साफ करने वाली मशीन काम न करने पर जन स्वास्थ्य विभाग के जेई पवन कादयान ने रवि को सीवर लाइन मैनहोल में उतार दिया। रवि के मना करने पर जेई ने उसे नौकरी से हटाने की धमकी दी। रवि सीवर में उतरा तो जहरीली गैस की वजह से हालत बिगड़ने लगी। उसके साथ काम कर रहे तीन अन्य कर्मचारियों ने उसे तुरंत बाहर निकाला। रवि की हालत गंभीर देख जेई मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक रवि की हालत गंभीर बनी हुई थी। साथ काम कर रहे कर्मचारियों के अनुसार जेई ने नौकरी से हटाने की धमकी देकर रवि को सीवर में उतारा। बेहोश होने पर जेई मौके से फरार हो गया। पिछले महीने आईएमटी में हुए हादसे के बाद भी अधिकारी अपने रवैये को नहीं बदल रहे। अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। -सुनील, प्रधान, सीवरमैन सफाई इकाई कर्मचारी संघ।
जेई और एसडीओ के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर
सीवर में बिना सेफ्टी किट के जबरदस्ती कर्मचारी को उतारना जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निर्दयता है। संबंधित जेई और एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारियों के हकों के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे। -संजय बिड़लान, प्रधान, नगरपालिका कर्मचारी संघ
मुझे इस मामले के बारे में जानकारी नहीं है। संबंधित एसडीओ को पता होगा। -राजीव गुप्ता, एसई, पब्लिक हेल्थ