MDU की ज्योति शर्मा स्टूडेंट्स काउंसलर व प्रमोशन मैनेजर के लिए चयनित रोहतक

(K9 Media) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 16 छात्राओं का चयन हुआ है।
सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित के12 टेक्नो सर्विसेज प्रो. लिमिटेड कंपनी ने विजिट की। प्रो. सुमित गिल ने के12 टेक्नो कंपनी के बीडीएम सचिन व उनकी टीम का स्वागत किया। के12 के अधिकारियों ने कार्यक्रम में छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के आधार पर 16 छात्राओं को ब्रांच काउंसलर, होम काउंसलर और प्रमोशन मैनेजर आदि के पदों पर चयनित किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में- इमसॉर की चारू, भाविका और ज्योति शर्मा, गणित विभाग की प्रीति, निधि, चेतना, पूजा, राधिका और तनीषा, कैमिस्ट्री की कोमल, कामर्स की नैंसी, जेनेटिक्स की अंशु व मोनिका,
हिन्दी की काजल, पत्रकारिता एवं जनसंचार की नविता व कोमल राठी का चयन हुआ है। सीसीपीसी उप निदेशक डा. सौरभकांत ने इस प्लेसमेंट कार्यक्रम का समन्वयन किया। सुमन व नरेन्द्र ने आयोजन सहयोग दिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित सभी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल व उनकी टीम की सराहना की। प्रो. सुमित गिल ने बताया कि सीसीपीसी के तत्वावधान में भविष्य में भी अधिक से अधिक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों की एमडीयू में विजिट करवाई जाएगी।