GYM का शटर गिराकर लड़के-लड़कियां कर रही थी एक्सरसाइज, लगा 20 हज़ार का जुर्माना

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

GYM का शटर गिराकर लड़के-लड़कियां कर रही थी एक्सरसाइज, लगा 20 हज़ार का जुर्माना

GYM का शटर गिराकर लड़के-लड़कियां कर रही थी एक्सरसाइज, लगा 20 हज़ार का जुर्माना


रोहतक। महामारी से बिगड़े हालात काबू करने के लिए चल रहे लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी जारी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने सुबह के समय झज्जर रोड पर चलाए जा रहे जिम पर छापा मारा। मौके पर टीम पहुंचने के 30 मिनट बाद सील करने की चेतावनी पर शटर खुला तो उसके अंदर 15 लड़के-लड़कियां एक्सरसाइज करते मिले। महामारी अधिनियम और लॉकडाउन के नियम तोड़ने के मद्देनजर जिम मालिक पर 20 हजार रुपए का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही साथ चल रही पुलिस की टीम ने जिम के अंदर मिले लड़के-लड़कियों का मास्क का चालान काटा है।

सोमवार की सुबह ही नगर निगम के एलओ सुरेंद्र गोयल को झज्जर रोड जैन जती जी के सामने स्थित जिम में हर दिन बच्चों के कसरत करने की सूचना मिली। इसको लेकर उन्होंने अपनी टीम के कर्मचारियों की निगरानी की ड्यूटी लगाई। पड़ताल के बाद शाम लगभग साढ़े सुरेंद्र गोयल निगम कर्मचारियों और पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। भनक लगते ही जिम के अंदर चल रहा संगीत बंद हो गया और बिजली बंद कर दी गई। ताकि निगम को जिम के अंदर किसी के भी नहीं होने को लेकर भ्रमित किया जा सके। बाहर से जिम का शटर खोलने को कहा जाता रहा। फिरी भी कोई जवाब नहीं मिला। लेकिन सूचना पक्की होने के नाते कर्मचारियों ने जिम के दूसरे गेट को सील करना शुरू कर दिया। तब जाकर 30 मिनट बाद जिम का शटर उठा तो उसके अंदर से युवाओं की भीड़ जमा थी।

पूरे माहौल की वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान जिम संचालक अधिकारियों का जवाब नहीं दे सका। अंतत: जिम का 20 हजार रुपए का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही जिम मालिक से दोबारा लॉकडाउन में जिम संचालन नहीं करने का लिखित आश्वासन लिया गया। 

निगम की टीम दिल्ली रोड होते हुए भिवानी स्टैंड की ओर चल पड़ी। निगम की गाड़ी आते देख रेहड़ी पर फल व सब्जी बेचने वालों में भगदड़ बच गई। उन्होंने कार्रवाई से बचने के लिए गलियों अथवा रेलवे रोड, किला रोड बाजार व अन्य गलियों का रुख किया। निगम की टीम ने जेपी कॉलोनी पहुंचकर वहां दुकान खोलकर दूध बेच रहे तीन दुकानदारों की दुकानें बंद कराई गई। वहां जमा भीड़ को हटाया गया। दुकानों को दोबारा लॉकडाउन में दुकान खुलने पर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसी क्रम में शास्त्री नगर में खुली एक दुकान का 3 हजार रुपए का चालान किया गया। जबकि हिसार रोड पर स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान सील कर दी गई है। सोमवार की सुबह भी नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया। सोमवार को बिना मास्क मिले लगभग 33 लोगों का चालान काट जुर्माना वसूल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National