रोहतक: दो हत्यारे गिरफ्तार, डेढ़ महीने पहले शराब ठेके पर गोली मारकर की थी हत्या
K9 MEDIA
(खुशी, सोनीपत) रोहतक पुलिस ने गांव सीसर खास निवासी सुनील की हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने पुरानी दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था| सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि 14 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव सीसर बडेसरा रोड स्थित एक ठेके के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी| मृतक की पहचान सीसर खास गांव निवासी सुनील के रूप में हुई| सुनील के छोटे भाई नवीन की शिकायत के आधार पर महम थाने में धारा हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
14 जुलाई की रात शराब की दुकान में गोली मारकर हत्या
प्रभारी निरीक्षक ने कहा: पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक का भाई नवीन सीसर खास गांव स्थित एक शराब की दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत था| 14 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे सुनील अपनी बाइक से अपने भाई की जगह शराब की दुकान पर देखरेख के लिए गया। सचिन उर्फ भोलू, बलराम उर्फ मोंटी, सोहन उर्फ सोनू, अजय, अंकित और जयसिंह व अन्य युवकों ने पिछली लड़ाई की रंजिश रखते हुए सुनील को गोली मार दी और मौके से भाग गए। मामले की जांच करते हुए सीआईए-1 ने कार्रवाई करते हुए सचिन और गुलाब को गिरफ्तार कर लिया।