Sirsa: असिस्टेंट डायरेक्टर ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवाल्वर से छाती में मारी गोली

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SIRSA

Sirsa: असिस्टेंट डायरेक्टर ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवाल्वर से छाती में मारी गोली

Sirsa: असिस्टेंट डायरेक्टर ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवाल्वर से छाती में मारी गोली


(K9 Media) 

श्रम विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत विनीत बैनीवाल ने देर रात लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की छाती में गोली लगी हुई है और हाथ के पास ही रिवाल्वर भी पड़ा हुआ है। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

जानकारी अनुसार करीब 49 वर्षीय विनीत बैनीवाल श्रम विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। वे सिरसा की राम कॉलोनी में रहते थे। देर रात्रि उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते खुद के रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब विनीत बैनीवाल बाहर नहीं आए तो परिजन उनके कमरे में गए। वहां विनीत को मृत देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर खैरपुर चौकी इंचार्ज आनंद कुमार और सिविल लाइन थाना एसएचओ राम निवास मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। विनीत के पास से पिस्टल भी बरामद हुआ हैं। बता दें कि विनीत की मां लंबे समय से कोमा में है। जिसकी देखरेख करने के लिए विनीत उनके साथ ही सोता था। बताया जा रहा है पत्नी के साथ उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था ।

Around The Web

Uttar Pradesh

National