शादी के तीन दिन बाद जेवरात व नकदी लेकर भागी दुल्हन, दुल्हन ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप कहा ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SIRSA

शादी के तीन दिन बाद जेवरात व नकदी लेकर भागी दुल्हन, दुल्हन ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप कहा ......

शादी के तीन दिन बाद जेवरात व नकदी लेकर भागी दुल्हन, दुल्हन ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप कहा ......


(K9 Media) 

मामला पुलिस थाने में पहुंच गया है। दुल्हन ने भी ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है।  हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बनसुधार में एक विवाहिता शादी के तीन दिन बाद ही जेवरात लेकर फरार हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान वह खेतों में छिपी हुई मिली। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अब दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया है। अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। बनसुधार निवासी युवक गुरप्रीत के परिजन ने बताया कि गुरप्रीत की शादी तीन दिन पहले युवती से हुई थी। वे लड़की देखने गए थे और लड़की से बातचीत भी हुई थी। दोनों की तरफ से शादी को लेकर सहमति भी हुई। उसके बाद गुरुद्वारा में शादी हुई। आरोप है कि शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ससुराल पक्ष के गहने लेकर फरार हो गई।  सभी ने तलाश शुरू कर दी। दुल्हन धान के खेत में छिपी हुई मिली। युवती के पास नकदी और ससुराल पक्ष द्वारा पहनाए गए जेवरात मिले। दूल्हे गुरप्रीत ने बताया कि बिचौलिये ने उसकी शादी करवाई थी। आरोप है कि डेढ़ लाख रुपये भी लिए थे। नौ अक्तूबर को उसकी शादी युवती से हुई थी। इसके बाद वे उसे लेकर थाना सदर पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने युवती और बिचौलिये के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शादी नहीं हुई, उसे बेचा गया था
पुलिस पूछताछ में दूसरी तरफ युवती ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई, बल्कि उसे बेचा गया था। उसकी जिससे पहले शादी हुई थी, वह रजामंदी से हुई थी। लेकिन यहां मुझे नशे की गोली खिलाकर लाया गया है। वह परेशान थी, इसलिए रात को भागी थी, लेकिन जो सामान लेकर गई थी, उसे लौटाने आ रही थी।

दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। - सुरजीत सिंह, पुलिस पीआरओ, सिरसा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National