सिरसा: यू-ट्यूब से वीडियो हटाने की आड़ में प्रिंसिपल से वसूले 24 लाख रुपये और .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SIRSA

सिरसा: यू-ट्यूब से वीडियो हटाने की आड़ में प्रिंसिपल से वसूले 24 लाख रुपये और .......

सिरसा: यू-ट्यूब से वीडियो हटाने की आड़ में प्रिंसिपल से वसूले 24 लाख रुपये और .......


(K9 Media) सुरसा से ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जहां रिटायर्ड प्रिंसिपल के यू-टयूब पर अपलोड आपत्तिजनक वीडियो हटाने नाम पर दो लोगों ने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताकर 24 लाख रुपये ठग लिये। इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दी है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र आर्य निवासी कोर्ट कालोनी ने बताया कि वह 2016 में रिटायर्ड हुआ था। बीती 16 अगस्त को उसके मोबाइल पर काल आई, काल करने वाले ने खुद को गौरव मल्होत्रा एसएचओ पुलिस साइबर सेल बताया। उससे कहने लगा कि उसकी एक अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड है और इस बारे में उनके पास शिकायत आई है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब उन्होंने ऐसी वीडियो होने से इंकार किया तो आरोपित गौरव मल्होत्रा ने उसे वीडियो वाटसअप काल की और एक अन्य मोबाइल में एक वीडियो क्लीप दिखाई। उससे कहा कि यह अश्लील वीडियो आपकी है।

प्रिंसिपल ने बताई आप बीती उसने मुझे मेरे जैसा मिलता जुलता चेहरा एक नग्न लड़की के साथ दिखलाई दिया, जिसे देखकर मै घबरा गया। उसने कहा कि बाद में उस व्यक्ति ने कहा कि अगर आपको वीडियो डिलीट करवानी है तो यू-ट्यूब के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। उसे एक मोबाइल नंबर दिया जो राहुल शर्मा यू-ट्यूब अधिकारी का बताकर वाटसअप किया। जब उसने उस नंबर पर बात की तो उसने कहा कि वीडियो डिलीट करवाने के लिए 31,500 रुपये बैंक में जमा करवाने होंगे। इसके बाद उसने बैंक में रुपये जमा करवा दिये जोकि अलबर ब्रांच का बैंक खाता था और दीपक सैनी के नाम से था।

इसके बाद राहुल शर्मा ने उसे कहा कि उसकी चार वीडियो औश्र है। उसे एक लाख 26 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। उसने बिजनेस जोन सेक्टर 46 का खाता दिया जो सोनू मीना के नाम से था। इसके बाद उसने एक लाख 26 हजार रुपये आरटीजीएस करवा दिये। इसके बाद राहुल शमा्र ने उसे कहा कि आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप से भी यह वीडियो डिलीट करवानी होगी और उसके लिए 2 लाख 51 हजार रुपये की फीस देनी होगी। जिसके बाद यह वीडियो ब्लाक हो जाएगा। इसके बाद उसने गुरुग्राम की एक्सिस बैंक की शाखा का अकाउंट नंबर दिया जोकि सिद्धेश्वर डायनोवा मुंडे के नाम से था। बरहाल पूरा मामला जानने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन जानकारी के अभाव में तथा डर के चलते इस प्रकार की साइबर ठगी का शिकार ज्यादातर लोग हो जाते हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National