Haryana: कल मिल सकती है डेरामुखी को पैरोल, डेरे मची हलचल

(K9 Media)
डेरामुखी को पैरोल मिलने की खबर आने के बाद डेरा में हलचल बढ़ गई है। डेरा में अनुयायियों ने आकर पता करना शुरू कर दिया है। हालांकि डेरा प्रबंधन ने अनुयायियों और मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि डेरामुखी बाहर आएंगे तो बता दिया जाएगा।
डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह कल बाहर सकता है। पैरोल की अर्जी को मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि डेरामुखी छुट्टियों के दौरान कहां रहेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। हालांकि डेरा सच्चा सौदा में हलचल तेज हो गई है। अगर डेरामुखी को सिरसा डेरा में रहने की मंजूरी मिली तो न केवल कार्यक्रमों की गतिविधियां बढ़ेंगी बल्कि भीड़ भी आएगी। डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह ने पैरोल की अर्जी दाखिल की थी। इस पर जेल प्रशासन ने नियम अनुसार मंथन शुरू किया। सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्रालय ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है। कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है। उम्मीद जताई जा रही है कि डेरामुखी को गुरुवार सुबह जेल से बाहर निकाला जा सकता है। जेल से निकलकर डेरामुखी कहां जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
पैरोल की मंजूरी की सूचना पर डेरा में बढ़ी हलचल
डेरामुखी को पैरोल मिलने की खबर आने के बाद डेरा में हलचल बढ़ गई है। डेरा में अनुयायियों ने आकर पता करना शुरू कर दिया है। हालांकि डेरा प्रबंधन ने अनुयायियों और मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि डेरामुखी बाहर आएंगे तो बता दिया जाएगा।
एक वर्ष में मिल सकती है 90 छुट्टी, दो बार बाहर आ चुका डेरामुखी
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। नियम अनुसार अब उसे एक वर्ष के दौरान करीब 90 दिन की छुट्टी मिल सकती है। इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है। हालांकि इस वर्ष फरवरी में डेरामुखी 21 दिन की फरलो ले चुका है। इस दौरान वह गुरुग्राम में रहा था। इसके बाद डेरामुखी ने जून माह में एक महीने की पैरोल ली थी।
जून माह में डेरामुखी यूपी के बरनावा आश्रम में रहा। इस प्रकार से अब भी दिसंबर से पहले डेरामुखी करीब 40 दिन की पैरोल ले सकता है। बता दें कि जून माह में पैरोल के दौरान ही बरनावा आश्रम में डेरामुखी ने न केवल आधार कार्ड में बदलाव करवाया बल्कि अपनी फैमिली आईडी में भी कुछ बदलवाया है।