सिरसा : 12 गलियों के निर्माण पर खर्च करेंगे करीब अढ़ाई करोड़ रूपये
पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किए वायदों को पूरा करवाना शुरू करवा दिया है। शहर के सौंदर्यकरण के साथ-साथ वार्डों में गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सिरसा के प्रेम नगर वार्ड 2 में आज से अढ़ाई करोड़ की लागत से 12 गलियों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। गलियों के निर्माण की डिमांड चुनाव के पूर्व सरकार को भेजी गई थी। डिमांड मंजूर हो गई लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व ही आचार संहिता लग गई। इसके बाद काम नहीं शुरू हो पाया। चुनाव के बाद वार्ड के लोगों से पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा से मुलाकात की और गलियों का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी। हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने चुनावों के पूर्व जो भी वायदे लोगों से किए थे उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास शुरू किए। अब कांडा बंधुओं के प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। प्रेम नगर वार्ड 2 में करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से 12 गलियों का निर्माण कार्य आज विधिवत् शुरू हो गया। गौरतलब है कि गोपाल कांडा ने विधायक रहते हुए प्रेम नगर वार्ड 2 में करीब चार करोड़ 16 लाख 04 हजार रूपये की लागत गलियों का निर्माण, पेयजल की लाइन डालना, बिजली के पोल लगाना व पार्कों का सौंदर्यकरण करवाने का कार्य करवाया था। इससे पूर्व भी गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपये की ग्रांट जारी हो चुकी है जिनपर काम चल रहे हैं। इसी तरह सिरसा में मेडिकल कालेज की मांग भी कांडा बंधुओं ने पूरी करवाई है। करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा की राशि से बनने वाले बाबा सरसाईंनाथ मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का शुभारंभ पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था। इसके बाद से कार्य निरंतर जारी है। अब शहर के अलग-अलग वार्डों में जो कार्य शेष रहे हैं उन्हें शीघ्र पूरा करवाने के प्रयास कांडा बंधुओं की ओर से किए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त कर रहे हैं।