सामाधान शिविर में उपायुक्त ने 10 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 01 का मौके पर करवाया समाधान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सामाधान शिविर में उपायुक्त ने 10 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 01 का मौके पर करवाया समाधान

sonipat


जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने 10 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 01 शिकायत का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस बीच उपायुक्त ने शिविर में अभी तक आई विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा करते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

sonipat
      उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनके समाधान के माध्यम से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी व प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ एक सकारात्मक और भरोसेमंद माहौल का निर्माण किया है। समाधान शिविर में अवैध कब्जा हटवाने, सीएम विडो, बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, दिव्यांग पेंशन, प्रोपर्टी कार्ड बनवाने आदि विषयों से जुड़ी समस्याएं कर नागरिक समाधान शिविर में आए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी मलकीत सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National