सुन्दर ब्रांच नहर में दरार आने से 500 एकड़ जमीन हुई जलमग्न
K9 Media
सोनीपत के भावर गांव के पास सुन्दर ब्रांच नहर में 50 फ़ीट की दरार आ गई है, जिसके कारण 500 एकड़ जमीन नहर में बह गई है| नहर का जल स्तर सड़क से बहकर गांव तक आ गया| डीसी मनोज कुमार से बातचीत में पता चला है कि दरार की जाँच के लिए सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की गठित टीम बनाई गई है| उनका कहना है कि दरार से हुए नुकसान का पता लगाया जाएगा| सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग ने मौके पर पहुँच जींद जिले के अंटा हेड से नहर का पानी बंद करवा दिया|