गैंगस्टर काला जठेड़ी पर एक्शन, अवैध संपत्ति को ढहाया, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

गैंगस्टर काला जठेड़ी पर एक्शन, अवैध संपत्ति को ढहाया, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ......

गैंगस्टर काला जठेड़ी पर एक्शन, अवैध संपत्ति को ढहाया, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ......


(K9 Media) 

क्षेत्र में काला जठेड़ी का आतंक है। उसके गुर्गों से भी लोग भय खाते हैं। यही कारण है कि उसका वसूली और अवैध कब्जे का धंधा धड़ल्ले से चलता है। पुलिस ने उसका निर्माण गिराने से पहले ही गांव में मुनादी करा दी थी। अभियान से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा जगा है। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की अवैध संपत्ति पर शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। आरोप है कि पंचायत की जमीन पर कब्जा कर छह दुकान, सर्विस स्टेशन और आरओ प्लांट का निर्माण कराया गया था। डीटीपी व एसडीएम की मौजूदगी में सभी आठ निर्माण को गिरा दिया गया। बता दें कि यूपी सरकार के तर्ज पर हरियाणा सरकार भी अपराधियों पर नकेल कसने में जुट गई है। इससे पहले पानीपत, रोहतक और अंबाला समेत कई जिलों में गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के अवैध निर्माण को ढहा कर हरियाणा पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है। आरोप है कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने गांव में पंचायत की जमीन पर छह दुकान बना रखी थी। निर्माण में अपराध की काली कमाई लगाई गई थी। प्रशासन ने दुकान गिराने के लिए बीडीपीओ के माध्यम से अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया था। काला जठेड़ी इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है।

शुक्रवार को डीएसपी विपिन कादियान के नेतृत्व में अधिकारी जठेड़ी पहुंचे। उससे पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल ने काला जठेड़ी की दुकानों, आरओ प्लांट व सर्विस स्टेशन की घेराबंदी कर ली थी। दोपहर बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराना शुरू किया। इससे पहले ही पुलिस ने आरओ प्लांट और सर्विस सेंटर समेत अन्य दुकानों को खाली करा दिया था।

लोगों के सामने आतंक पर वार
क्षेत्र में काला जठेड़ी का आतंक है। उसके गुर्गों से भी लोग भय खाते हैं। यही कारण है कि उसका वसूली और अवैध कब्जे का धंधा धड़ल्ले से चलता है। पुलिस ने उसका निर्माण गिराने से पहले ही गांव में मुनादी करा दी थी। अभियान से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा जगा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National