Sonipat: ट्रांसपोर्टर पदाधिकारियों के साथ की ट्रैफिक थाना में बैठक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: ट्रांसपोर्टर पदाधिकारियों के साथ की ट्रैफिक थाना में बैठक

Sonipat: ट्रांसपोर्टर पदाधिकारियों के साथ की ट्रैफिक थाना में बैठक


(K9 Media) आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्रीमती निकिता खट्टर ने जिला सोनीपत की सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन व स्कूल ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों/मैनेजरों के साथ ट्रैफिक थाना मुरथल में एक बैठक की गयी।

इस बारे अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वाहनों के गलत लेन में चलने से आजकल बहुत ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्रीमती निकिता खट्टर की अध्यक्षता में आज ट्रैफिक थाना मुरथल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिला सोनीपत की सभी ट्रांसपोर्ट यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्कूलों के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज भी मोजूद रहे।

इस बैठक के मुख्य बिन्दु नेशनल हाइवेज पर अपनी लेन में चलने, सर्विस लाइनों पर ट्रकों की रोंग पार्किंग, बहालगढ़ चौक पर कैंटर यूनियन के सामने सड़क पर ट्रकों का खड़ा होना, क्रेन ड्राइवरों का क्रेन को रोंग साइड से लेकर आना, गाडियों द्वारा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करना, सर्दियों के मध्यनजर सभी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना, ट्रक ड्राइवरों का नशा करके गाड़ी चलाना व इंडिकेटर का प्रयोग ना करना व सभी चालक समय समय पर अपनी आँखों की जांच कराने बारे रहे व ज्यादा स्पीड में न चलने बारे भी दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बहालगढ़ कैंटर यूनियन प्रधान कप्तान, मुरथल यूनियन प्रधान वीरेंदर, धतूरी रोड यूनियन प्रधान निरंजन, डी पी एस पब्लिक स्कूल ट्रांसपोर्ट मेनेजर उपेन्द्र कुमार व दावत राइस मिल ट्रांसपोर्ट मेनेजर कृष्ण पाल आदि मोजूद रहे।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National