Sonipat: सोनीपत पुलिस ने आज छात्रों व आमजन को साइबर अपराध से किया जागरूक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: सोनीपत पुलिस ने आज छात्रों व आमजन को साइबर अपराध से किया जागरूक

Sonipat: सोनीपत पुलिस ने आज छात्रों व आमजन को साइबर अपराध से किया जागरूक


(K9 Media) सोनीपत पुलिस ने साइबर क्राइम से जागरूक करने के लिए आज टिका राम कॉलेज, ककरोई चौक व गैलेक्सी एक्सिस कोचिंग पॉइंट सुभाष चौक, सोनीपत पर छात्रों व चौक पर आने जाने वाले राहगीरों को जागरूक किया हैं। पुलिस की इस मुहिम से एक तरफ जहां अपराध पर अंकुश लगेगा वही आमजन भी जागरूक हो रहे हैं।

साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से पुलिस की टीमें सामुहिक स्थलों पर जाकर आमजनों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में आज साइबर सेल सोनीपत के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह व प्रबंधक अफसर थाना शहर सोनीपत निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने टिका राम कॉलेज, ककरोई चौक, सोनीपत व गैलेक्सी एक्सिस कोचिंग पॉइंट सुभाष चौक, सोनीपत पर छात्रों व चौक पर आने जाने वाले राहगीरों को साइबर अपराध से बचने के अनेक तरीके बताएं व आसानी से समझ में आने वाले 800 से अधिक पम्पलेट भी वितरित किये हैं।

सहायक उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश मे जितना तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए नए तरीके सामने आ रहे है। इनको सुलझा कर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनोती हैं । खुद को ठगों से बचने के लिए जरूरी हैं जागरूकता व सतर्कता यदि आप स्मार्टफोन रखते है तो हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे जिनके माध्यम से ठग मिनटों में आपके खाते की रकम साफ कर रहे हैं। ठग बैंक या किसी अन्य विभाग के अधिकारी बनकर कॉल करते हैं व आपसे कोई ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहेंगे ऐप डाउनलोड होने के बाद वह आपसे आईडी व पासवर्ड पूछेंगे जो इन एप्लीकेशन में जरनेट होता है । जैसे ही आप आईडी , पासवर्ड शेयर करते हैं आपका मोबाइल पर ठग  का नियंत्रण हो जाएगा एप्लीकेशन मोबाइल एवं कंप्यूटर दोनों पर काम करता है । और यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल करा देते हैं  तो इसका मतलब यह है कि आपने अपने मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम उसके हाथ में दे दिया आपके फोन का पर्सनल डाटा लेकर अन्य एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इसलिए किसी की भी अपना ओटीपी नन बताए। सस्ते लोन के चक्कर मे आकर किसी के झांसे में न आये।

Around The Web

Uttar Pradesh

National