Sonipat: RTA विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच व सरकारी कार्य में बाधा डालने मे आरोपी को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: RTA विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच व सरकारी कार्य में बाधा डालने मे आरोपी को किया गिरफतार

Sonipat: RTA विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच व सरकारी कार्य में बाधा डालने मे आरोपी को किया गिरफतार


(K9 Media) जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस ने RTA विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच व बतमीजी व सरकारी कार्य में बाधा डालनेकी घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अंकित पुत्र राजबीर निवासी तिहाड़ मलिक जिला सोनीपत का रहने वाला है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 15 जुलाई को गुरप्रीत सिंह MVO(E) RTA सोनीपत ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि आज चैकिंग के दौरान हमें एक ट्रेला गाडी जो मुरथल से दिल्ली की तरफ जा रही थी जिसमें हमे ओवरलोड होने का शक हुआ और हमें अपनी गाडी बलोरो ट्राला चैक करने के लिए पीछे लगा ली जो ट्राला ड्राइवर ने RTA की गाडी को देखकर फौजी ढाबा GT ROAD के पास ROAD पर ट्राला गाडी खडी करके भाग गया जब हमे ट्राला गाडी के पास जाकर के पास जाकर  चैक किया तो उसी दौरान एक व्यक्ति गाडी सकारपीयों नम्बर HR10AL-0151 बा रंग काला आया उसने अपना नाम अंकित बताया और कहा कि यह ट्राला गाड़ी मेरी है जब हमने उससे गाडी का रवाना वा पर्ची मांगी तो उसने देने से इंकार किया तब हमने उसके सामने ट्राला गाडी चैक किया तो आगे तरफ नम्बर HR69D6798 व पीछे तरफ HR69E3329 लिखा हुआ था जिस पर ग्रीस लगाकर कवर किया था जब उपरोक्त अंकित के सामने गाड़ी के अन्दर कबीन में चैक किया तो हमे एक रवाना मिला जिसमे गाडी नम्बर के साथ वजन 68.990 टन मिला जबकि उपरोक्त गाडी 40 टन पास है जो ओवरलोड बनता है और मौका पर ट्राला गाडी का चालान करके IMPOUND किया गया ट्राला गाड़ी को कब्जा में लेकर DVR अमीत मुरथल DRIVING स्कूल पार्किंग में ले जाने लगा तो अंकित उपरोक्त ने कहा यह गाडी नही ले जाने दूंगा और गाली गलोच व बतमीजी व सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा उसके बाद जब हम ट्राला को पार्किंग में ले जाने लगे तो उसने अपनी सकारपीयो गाडी न0 HR 10AL-0151 बा रंग काला को पीछे से लाकर ट्राला गाडी में आगे की तरफ ड्राईवर साईड में जानबुझ कर टक्कर मारी व कर्मचारीयो को शारीरिक चोट पहुंचाने की कौशिश की जब हमें अंकित उपरोक्त को पकडने की कौशिश की तो वह गाडी सकारपीयो को बन्द करके चाबी लेकर भाग गया जो उपरोक्त ट्राला गाड़ी नम्बर HR 696798 को चालान करके IMPOUND किया गया था उसे DRIVING SCHOOL मुरथल पार्किंग में बन्द किया गया जो उपरोक्त सकारपीयो नम्बर HR10AL0151 बा रंग काला मौका घटनास्थल पर ही खडीं है जो उपरोक्त अंकित ने सरकारी कार्य में बाधा डालीहै। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।

थाना बहालगढ़ की अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI जसमेर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी अंकित पुत्र राजबीर निवासी तिहाड़ मलिक को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National