Sonipat: अवैध शराब की घटना में आरोपी को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: अवैध शराब की घटना में आरोपी को किया गिरफतार

Sonipat: अवैध शराब की घटना में आरोपी को किया गिरफतार


(K9 Media) जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अमित पुत्र नरेश निवासी कालूपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 22 सितम्बर को थाना शहर सोनीपत में नियुक्त HC बिजेंदर अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में सूरी पेट्रोल पंप वाली गली, शहर सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि मुखबिर खास से सुचना मिली की एक व्यक्ति सेन्ट्रो कार में घूम घूमकर अवैध शराब का धन्धा कर रहा है अगर फ़ौरन कार्यवाही की जाये तो काफी मात्रा में अवैध शराब मिल सकती है। विशाल नगर गली नम्बर 7, सोनीपत के नजदीक सेन्ट्रो कार में अवैध शराब बेचने वाला पुलिस पार्टी को देखकर मोका से फरार हो गया था। जो पुलिस पार्टी द्वारा कार को कब्जा में लेकर उसकी तलाशी लेने पर कार से 58 बोतल अवैध देशी शराब मार्का फेलकॉन, 36 बोतल इंग्लिश मार्का रॉयल स्टैग व 12 बोतल इंग्लिश नाईट ब्लू मिली हैं। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।

अब अनुसन्धान टीम में नियुक्त HC बिजेंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अमित पुत्र नरेश निवासी कालूपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National