Sonipat: पुलिस अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: पुलिस अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sonipat: पुलिस अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


(K9 Media) जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दीपक उर्फ छोटा पुत्र सत्यनारायण निवासी मांडी जिला पानीपत व संदीप उर्फ संजू पुत्र बिजेंदर निवासी नाहरा जिला सोनीपत के रहने वाले है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 29 सितम्बर को थाना बरोदा में नियुक्त ASI कृष्ण अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में कोहला रोड बुटाना की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपनी पहचान दीपक उर्फ छोटा पुत्र सत्यनारायण निवासी मांडी जिला पानीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।

अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर को मैंने संदीप उर्फ संजू पुत्र बिजेंदर निवासी नाहरा जिला सोनीपत से पाँच हजार रु में लिया था और अभी वह मेरे पास से गया है। अनुसन्धान टीम ने फ़ौरन कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप उर्फ संजू पुत्र बिजेंदर निवासी नाहरा को फवारा चौक गोहाना से गिरफ्तार किया है। अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी संदीप उर्फ संजू से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर को मैंने नामपता नामालूम व्यक्ति से बागपत UP से तीन हजार रु में लिया था  गिरफतार दोनों आरोपीयों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National