Sonipat: मारपीट कर मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व रूपये छीनने की घटना में तीसरे आरोपी को भी किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: मारपीट कर मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व रूपये छीनने की घटना में तीसरे आरोपी को भी किया गिरफतार

Sonipat: मारपीट कर मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व रूपये छीनने की घटना में तीसरे आरोपी को भी किया गिरफतार


(K9 Media) जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने मारपीट कर मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व चार हजार रूपये छीनने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अनिल पुत्र धर्मपाल निवासी शामली UP हाल गुल्हा चीका जिला कैथल का रहने वाला है। 

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 19 जुलाई को बलराम पुत्र राममेहर निवासी बुटाना जिला सोनीपत ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि दो नामपता नामालूम व्यक्तियों ने गाँव गुमड के पास मेरी मोटर साइकिल रुकवा कर मेरे साथ मार पिट कर के मेरी मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व चार हजार रु छीन लिए है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया था।

अनुसन्धान टीम में नियुक्त ASI सतबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपीयों संजय पुत्र राममेहर निवासी हाडवा जिला जींद व गौरव पुत्र धर्मेंदर निवासी लखीमपुर खीरी UP हाल बहादराबाद, उत्तराखंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी अनिल पुत्र धर्मपाल निवासी शामली UP हाल गुल्हा चीका जिला कैथल को भी गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National