Sonipat: जुगाड़ से चुराते थे पेट्रोल-डीजल, बदमाशों के चौंकाने ..........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: जुगाड़ से चुराते थे पेट्रोल-डीजल, बदमाशों के चौंकाने ..........

Sonipat: जुगाड़ से चुराते थे पेट्रोल-डीजल, बदमाशों के चौंकाने ..........


(K9 Media) सोनीपत क्षेत्र से होकर गुजरने वाली इंडियन आयल कारपाेरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की पाइप लाइन, जोकि मथुरा से वाया दिल्ली और हरियाणा होते हुए जालंधर रिफाइनरी में जाती है। उसमें नोजल लगाकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को सीआइए, खरखौदा ने गिरफ्तार किया है। 

दिसंबर 2020 व 2021 में आइओसीएल सहायक प्रबंधक अभिषेक कसोधन ने शिकायत दी थी कि उनकी पाइप लाइन में नोजल लगाकर तेल चोरी किया गया है। मंडोरा व हलालपुर गांवों से की गई इस तेल चोरी का खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

अब तक 11 लोग गिरफ्तार

मामला तेल चोर गिरोह से जुड़ा होने और कई वारदात होने के चलते इसे सीआइए, बहादुरगढ़ को सौंपा गया था, लेकिन पिछले वर्ष इसे सीआइए, खरखौदा के हवाले कर दिया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआइए, खरखौदा की टीम ने जांच अधिकारी एसआइ बिजेंद्र सिंह की अगुवाई में अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ब्रजेश के रूप में यह 11वीं गिरफ्तारी है।

यहां हुई थी तेल चोरी की वारदात

खरखौदा क्षेत्र में आइओसीएल की पाइप लाइन से तेल चोरी करने की कई वारदात घट चुकी हैं। इससे पहले भी चोर पाइपलाइन में सेंध लागकर तेल चोरी करते रहे हैं, 20 जून 2021 को हलालपुर के खेतों में जबकि 11 दिसंबर 2020 को मंडोरा के खेतों में तेल चोरी का मामला सामने आया था।

जिसमें पुलिस ने मौके से एक तेल चोरी करने का टैंकर भी बरामद किया था। इससे पहले कंपनी की तरफ से मई 2016 में मंडोरा में ही तेल चोरी करने के लिए लगाई गई वाल्व को पकड़ा था, जिसमें मामला दर्ज कर पुलिस ने आठ लोगों चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं वर्ष मई 2017 में हलालपुर गांव के खेतों में भी वाल्व लगाकर इस पाइप लाइन से तेल की चोरी की जा चुकी है। जिसमें भी कंपनी की तरफ से तेल चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था।

गैंग के सरगना सुनील बांडा करता था पूरा खेल, साथ देता था दिनेश राठी

इस पूरे मामले में योगिंद्र (प्रभारी, सीआइए, खरखौदा) का कहना है कि पाइप लाइन से तेल चोरी के 11 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें गैंग के सरगना सुनील बांडा का दायां हाथ रहा दिनेश राठी भी शामिल है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। गिरफ्तारी आरोपित से रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National