Sonipat: गाड़ी हटाने पर हुआ विवाद में पोलिसकर्मी ने PWD के SDO को ही पीट दिया, पूरा मामला ....

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: गाड़ी हटाने पर हुआ विवाद में पोलिसकर्मी ने PWD के SDO को ही पीट दिया, पूरा मामला ....

Sonipat: गाड़ी हटाने पर हुआ विवाद में पोलिसकर्मी ने PWD के SDO को ही पीट दिया, पूरा मामला ....


(K9 Media) 

मामले को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने निवारक कार्रवाई कर की है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज का कहना है कि मामले में निवारक कार्रवाई करने के साथ ही एसपी सोनीपत व पीडब्ल्यूडी के एसई को लिखा जाएगा। सोनीपत के वेस्ट राम नगर में गली से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को पुलिसकर्मी ने पीट दिया। लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसे लेकर दोनों तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले में निवारक कार्रवाई की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पंकज अपनी पत्नी संग वेस्ट रामनगर में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वहां पर उन्होंने अपनी कार को गली में खड़ा कर दिया था। इसी दौरान मुख्य सिपाही संदीप कुमार गली में स्थित अपने घर आए थे। उनके रास्ते में एसडीओ की गाड़ी खड़ी होने के चलते उन्होंने हार्न बजाना शुरू कर दिया।

पंकज ने बाहर आकर हार्न बजाने का कारण पूछा तो दोनों में कहासुनी हो गई। पंकज का आरोप है कि उन्होंने अपना परिचय भी मुख्य सिपाही को दिया था, लेकिन उसके बावजूद वह हाथापाई करने लगे। बाद में उनमें मारपीट हो गई। उनकी पत्नी व आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने निवारक कार्रवाई कर की है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज का कहना है कि मामले में निवारक कार्रवाई करने के साथ ही एसपी सोनीपत व पीडब्ल्यूडी के एसई को लिखा जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National