Sonipat: गैंगस्टर्स के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए घरों में पहुंची NIA टीम

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: गैंगस्टर्स के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए घरों में पहुंची NIA टीम

Sonipat: गैंगस्टर्स के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए घरों में पहुंची NIA टीम


(K9 Media) 

टीम गांव जठेड़ी में कुख्यात काला जठेड़ी के घर पहुंची। वहीं राई थाना में अनुराधा से चार घंटे पूछताछ की। सोनीपत के गांव जठेड़ी के साथ ही नरेला के बवाना, दरियापुर व ताजपुर में एनआईए ने छापे मारे। गैंगस्टर नीरज बवाना, सोनू दरियापुर और टिल्लू ताजपुरिया के घर भी पुलिस पहुंची। गैंगस्टर्स के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को दिनभर छापा मारा। टीम सोनीपत के गांव जठेड़ी में कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के घर पर पहुंची और वहां पर छानबीन की। टीम वहां से काला जठेड़ी की प्रेमिका लेडी डॉन अनुराधा को अपने साथ ले गई।

 सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य गैंगस्टर का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। यह भी पता चला है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए काम में लिए हथियार पाकिस्तान से आए थे। इसके बाद टीम ताबड़तोड़ छापे मार रही है। 

एनआईए की टीम सोमवार तड़के ही सोनीपत पहुंच गई थी। टीम तीन गाड़ियों में डीएसपी बीडी पांडेय के नेतृत्व में आई थी। सुबह ही एसपी कार्यालय से सोनीपत पुलिस का सहयोग लिया था। उसके बाद टीम सीआईए खरखौदा योगेंद्र व एसआईटी सोनीपत प्रभारी सुखविंदर की टीम को लेकर गांव जठेड़ी में कुख्यात संदीप उर्फ काला के घर पहुंची।

 वहां पर टीम को उसकी प्रेमिका एवं लेडी डॉन अनुराधा मिली। टीम ने उनके घर को काफी देर तक खंगाला। उसके बाद अनुराधा को लेकर राई थाना पहुंची। टीम ने वहां भी कई घंटे तक अनुराधा से पूछताछ की और उसके बाद उसे साथ लेकर चली गई। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था।

 उसके बाद गैंग के कई सदस्य काबू किए गए। टीम को उनसे विदेशी हथियार मिले थे। जिसके बाद जांच में सामने आया था कि हथियार पाकिस्तान से सप्लाई किए गए हैं। इसके बाद से एनआईए को पाकिस्तान कनेक्शन तलाशने व अन्य गैंगस्टर का पता लगाने के लिए एक साथ देशभर में कई स्थानों पर छापा मारा।


जुर्म की दुनिया में बड़ा है संदीप उर्फ काला जठेड़ी का नाम 
जुर्म की दुनिया में कदम रखने के बाद जठेड़ी का सीधा-सादा संदीप 18 साल में कुख्यात काला जठेड़ी बन गया। वह अलग-अलग गैंग से हाथ मिलाकर अपनी ताकत बढ़ाता रहा। 200 से ज्यादा शूटर वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने के बाद वह अपराध जगत में आगे बढ़ता गया। पुलिस को हत्या, लूट, रंगदारी और पुलिस मुठभेड़ जैसे मामलों में उसकी तलाश थी। जठेड़ी गैंग के गुर्गों ने फरवरी, 2021 में उसे पुलिस कस्टडी से छुड़वाने के बाद उसके विदेश भाग जाने की अफवाह भी फैला दी थी। पुलिस को आशंका थी कि वह दुबई, मलेशिया या थाईलैंड में रहकर गैंग को चला रहा है। बाद में उसे जुलाई, 2021 में सहारनपुर के सरसावा के पास से दिल्ली पुलिस ने दबोचा था। वह फिलहाल जेल में बंद है। दिल्ली में चोरी के मामले में नाम आने के बाद वह बड़ी वारदात करता चला गया। लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद उसके गैंग की कमान राजू बसौदी ने संभाली थी। एसटीएफ द्वारा राजू बसौदी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कस्टडी से भागे काला जठेड़ी ने गैंग की कमान संभाल ली थी। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया था। सोनीपत सहित हरियाणा के कारोबारियों और ठेकेदारों से वसूली का धंधा संदीप जठेड़ी के गुर्गे चला रहे थे।

लेडी डॉन को साथ ले गई एनआईए
दिल्ली पुलिस ने देश के टॉप गैंग में शामिल काला जठेड़ी को गिरफ्तार करने के दौरान उसके साथ लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग उर्फ मैडम मिंज उर्फ रिवाल्वर रानी को भी गिरफ्तार किया था। राजस्थान के सीकर जिले के गांव लक्ष्मण गढ़ की अनुराधा बीटेक और एमबीए पास है। वर्ष 2017 में वह राजस्थान के नामी गैंगस्टर आनंद पाल की करीबी रही। आनंद पाल की मुठभेड़ में मौत के बाद अनुराधा ने ही कमान संभाल ली थी। बाद में वह काला जठेड़ी से जुड़ गई थी। गिरफ्तारी से पहले अनुराधा करीब एक साल तक काला जठेड़ी के साथ रही। वह काला जठेड़ी संग मिलकर देश में अंतरराष्ट्रीय अपराध के गठजोड़ का नेतृत्व कर रही थी। अनुराधा को एके-47 से फायर करने के लिए जाना जाता है।  

गैंगस्टर नीरज बवाना, सोनू दरियापुर और टिल्लू ताजपुरिया के घर भी पहुंची एनआईए 
नरेला। खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी आईएसआई के साथ संबंध रखने के चलते जांच के दायरे में आए गैंगस्टर के घरों में एनआईए ने छापे मारे। टीम दिल्ली के ग्रामीण इलाके बवाना में नीरज बवानिया, दरियापुर में सोनू दरियापुर और अलीपुर के ताजपुर में टिल्लू ताजपुरिया के घरों पर तड़के भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। नीरज बवानिया का नाम कुख्यात छोटा राजन की तिहाड़ जेल में हत्या किए जाने के षड्यंत्र में भी सामने आया था। जिस मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि हत्या का षड्यंत्र कुख्यात दाऊद इब्राहिम के इशारे पर रचा गया था। वहीं टिल्लू ताजपुरिया का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब उसने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सरगना जितेंद्र मान उर्फ गोगी की उस समय हत्या करवा दी, जब उसे रोहिणी कोर्ट में पेशी पर लाया गया था।

गैंगस्टर का आतंकियों से गठजोड़ लगातार आ रहे सामने 
सोनीपत जिले के गैंगस्टर का संबंध लगातार आतंकियों से मिल रहा है। ऐसे में स्थानीय पुलिस के साथ ही अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियां सोनीपत को लेकर गंभीर हैं। विदेशी हथियार, नशा, आर्थिक मदद के साथ ही गैंगस्टर पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकियों के इशारों पर वारदात को अंजाम दे रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को लेडी डॉन से कई जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। 
 

सोनीपत के गैंगस्टर रंगदारी, हत्या, लूट और फिरौती के मामलों के साथ ही विदेशी आतंकियों से मिलकर वारदात करने लगे हैं। वर्ष 2021 में रेलवे कॉलोनी में अत्याधुनिक इंटरनेट सिस्टम लगाकर पाकिस्तानी-खालिस्तानी आतंकियों की बातचीत का पता लगा था। इतना ही नहीं जुआं के युवकों के संबंध खालिस्तान समर्थकों के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकियों तक निकले।

खालिस्तानी हैंडलर मुरथल टोल से पकड़े गए। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल प्रियव्रत फौजी के संबंध ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान तक मिले। कुख्यात राजू बसौदी को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेजने वालों संबंध पाकिस्तान व कनाडा तक मिले थे। ऐसे में अब उन गैंगस्टर पर कार्रवाई की गई है जिनके पास विदेशी हथियार मिले हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए के निशाने पर बड़े गैंगस्टर के गुर्गे भी हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National