Sonipat: रेलवे स्टेशन पर चोरों ने बनाया अपना अड्डा, पांच माह में ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: रेलवे स्टेशन पर चोरों ने बनाया अपना अड्डा, पांच माह में ......

Sonipat: रेलवे स्टेशन पर चोरों ने बनाया अपना अड्डा, पांच माह में ......


(K9 Media) रेलवे स्टेशन पर ओपन पार्किंग होने के कारण यहां खड़े होने वाले वाहनों पर चोरों की नजर बनी हैं। जिससे 5 माह में पार्किंग से 23 बाइक चोरी हो चुकी हैं जबकि पुलिस मात्र 4 बाइकों को ही बरामद कर सकी है। रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर पुलिस का पहरा होने के बावजूद चोरी की वारदात पर लगाम नहीं कसी जा रही है। वहीं ठेके के लिए टेंडर की रकम ज्यादा होने का हवाला देकर ठेकेदार भी पार्किंग का ठेका लेने से दूरी बना रहे हैं।


चार महीने से रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका नहीं हो रहा है जिससे पार्किंग से बाइक चोरी होने के मामले हर महीने सामने आ रहे हैं। वहीं रेलवे अधिकारियों की मानें तो पार्किंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही पार्किंग का ठेका छोड़ा जाएगा।


रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर 1 के पास बनी पार्किंग का ठेका मई माह में खत्म हो चुका है। इससे पहले गेट नंबर 2 के पास बनाई गई पार्किंग का ठेका भी मार्च के महीने में खत्म हो गया था। इसके बाद से रेलवे की ओर से पार्किंग के लिए ठेका नहीं छोड़ा गया है जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 40 हजार यात्रियों का आवागमन रहता है। अधिकतर यात्री पानीपत व दिल्ली की ओर सफर कर रहे हैं। पार्किंग में चहारदीवारी न होने के कारण यात्रियों को अपने वाहन खुले में खड़े करने पड़ रहे हैं। ओपन पार्किंग होने के कारण वाहन चोरी हो रहे हैं। दैनिक रेल यात्री रोजाना रेलवे स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग में काफी संख्या में अपने वाहन खड़े कर जाते हैं जिसके बाद यात्रियों में हमेशा उनके वाहन चोरी होने का भय बना रहता है।
यात्रियों का कहना है कि रेलवे को पार्किंग की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी करवानी चाहिए। 4 महीने से पार्किंग का ठेका नहीं होने से हर महीने बाइक चोरी हो रही हैं। हालांकि चार माह के दौरान रेलवे अधिकारियों ने पार्किंग का ठेका देने के लिए टेंडर प्रक्रिया को करवाया था, लेकिन ठेकेदार ने टेंडर के दौरान ज्यादा राशि का हवाला देकर टेंडर नहीं लिया था। जिसके बाद से रेलवे की पार्किंग रामभरोसे चल रही है और 5 माह में पार्किंग से 23 बाइक चोरी हो चुकी हैं।
हर माह इतनी बाइक हुई चोरी
अप्रैल 01
मई 02
जून 03
जुलाई 06
अगस्त 11
थाना प्रभारी बोले लागू होने चाहिए पास
आरपीएफ थाना प्रभारी युद्घवीर सिंह व जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस की ओर से पार्किंग स्थल पर देखरेख की जा रही है। हमेशा कर्मचारी गश्त लगाकर पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। इतना होने के बावजूद पार्किंग से वाहन चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। पार्किंग से बाइकों को ले जाते समय ये पता लगाना मुश्किल है कि वह बाइक का मालिक है या नहीं। पार्किंग की बेहतर सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए रेलवे की ओर से पास सिस्टम लागू करवाया जाना चाहिए। जिससे अन्य कोई व्यक्ति बाइक को न ले जा सके। इससे चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका छोड़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्किंग के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद 12 अक्तूबर को पार्किंग के लिए ठेका छोड़ा जाएगा। जिससे यात्रियों में वाहन चोरी होने का भय नहीं रहेगा। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
-मुकेश कुमार, मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक, रेलवे

Around The Web

Uttar Pradesh

National