सोनीपत में प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सभी अग्र संस्थाओं के सहयोग से भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव दिनांक 26.09.2022 (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत में प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सभी अग्र संस्थाओं के सहयोग से भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव दिनांक 26.09.2022 (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा

सोनीपत में प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सभी अग्र संस्थाओं के सहयोग से भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव दिनांक 26.09.2022 (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा


(K9 Media) सोनीपत में प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सभी अग्र संस्थाओं के सहयोग से भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव दिनांक 26.09.2022 (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस सुअवसर पर भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा भी निकाली जा रही है, जिसमें भगवान अग्रसेन जी के भव्य रथ के साथ साथ बाइकों (मोटर साईकिल/स्कूटी) को भी सम्मिलित किया जा रहा है। अतः ग्रूप में जुड़े सभी अग्रबन्धुओं से अनुरोध है कि शोभायात्रा में सम्मलित होने के लियॆ ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयं एवं अपने बच्चों के नाम (मोबाईल नo. के साथ) लिखवायें, इसके अतिरिक्त शोभायात्रा के दौरान जैन मन्दिर, मिशन रोड़ से पुरानी अनाजमण्डी तक कलश यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसके लिए भी ज्यादा से ज्यादा अग्र महिलायें अपने नाम लिखवायें।

* शोभा यात्रा का प्रारम्भ रंगोली ग्रीन, सैक्टर 16 निकट गेटवे इंस्टीटयूट से होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान अग्रसेन परिसर, पुरानी अनाजमण्डी, गुड़मण्डी में समापन होगा।

** हमें अपने सभी काम त्यागकर एक दिन एकजुट होकर अपने पितृपुरुष बाबा का गुणगान करना चाहियॆ और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अवश्य अर्पित करने चाहियॆ ! 

* हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुबह 9:30 बजे रंगोली ग्रीन में पहुंचकर नई स्थापित होने जा रही प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके प्रतिमा का अनावरण होने उपरांत शोभा यात्रा में अपने दो पहिया वाहन के साथ सम्मिलित होना चाहियॆ !

** इसके अतिरिक्त सुबह 8 बजे भगवान अग्रसेन परिसर गुड़ मंडी,  सुबह 9 बजे महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 14 में होने वाले हवन एवं तत्पश्चात रंगोली ग्रीन सेक्टर 16 में अवश्य पहुंचना है !

*** सायं 7 बजे महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 14 में अग्र प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने इष्ट मित्रों सहित पहुँचकर एकता का परिचय दें  !

** रात्रि 9 बजे भगवान अग्रसेन जी भोजन रूपी प्रसाद भी अवश्य ग्रहण करें !

Around The Web

Uttar Pradesh

National