Sonipat: साइड न देने पर बस सवार चालक को थार जीप से कुचला और .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: साइड न देने पर बस सवार चालक को थार जीप से कुचला और .......

Sonipat: साइड न देने पर बस सवार चालक को थार जीप से कुचला और .......


(K9 Media) 

दिल्ली से ही थार में सवार युवकों के साथ साइड देने को लेकर बस चालक का विवाद हो गया था। कुंडली में आकर जीप सवार युवकों ने बस को रुकवाया और फिर थार जीप से चालक को कुचल दिया।

कुंडली बॉर्डर के पास रोडरेज में परिवहन निगम की अनुबंधित बस के चालक की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई। साइड देने को लेकर हुए विवाद में थार जीप में सवार युवकों ने रोडवेज बस को कुंडली में रुकवाया और कर्मचारियों को जीप से रौंद दिया। हादसे में बस में सवार दूसरी बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक थार जीप को लेकर दिल्ली की ओर भाग गए। जीप दिल्ली नंबर की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रधान रामपत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह चालक प्रमोद कुमार रोडवेज की बस लेकर सोनीपत से दिल्ली के लिए चले थे। इसमें अन्य यात्रियों के साथ ही सलीमसर माजरा के रहने वाले रोडवेज में ही बस चालक जगबीर सिंह भी सवार थे। उन्हें दिल्ली से अपनी बस को लेकर चंडीगढ़ के लिए जाना था। रोडवेज की बस जब बहालगढ़ से दिल्ली हाईवे पर चली तो पीछे से थार जीप में सवार युवकों ने हार्न बजाना शुरू कर दिया। जीप के खुले सनरूफ से दो युवतियां अभद्रता करने लगी। इस पर चालक ने उनको साइड दे दी। बताया जा रहा है कि थार में दो युवक व दो युवती सवार थे। वह देरी से साइड देने का आरोप लगाकर भुगत लेने की धमकी देने लगे।



उसके बाद वह रोडवेज बस के आगे-पीछे होकर चलते रहे और अभद्रता करते रहे। रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार कुंडली में पहुंचकर सुबह करीब साढ़े पांच बजे जीप में सवार युवकों ने हाथ देकर बस को रुकवा लिया। चालक ने कुछ आगे जाकर बस को रोक दिया। जीप सवार युवकों को समझाने के लिए दिल्ली के लिए सफर कर रहे चालक जगबीर सिंह, दिल्ली जा रही बस के चालक प्रमोद कुमार व परिचालक फतेह सिंह सहित चार-पांच लोग नीचे उतर आए।

इस दौरान युवकों ने कर्मचारियों को थार जीप से टक्कर मार दी। जिसमें जगबीर और फतेह सिंह घायल हो गए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस के आने तक चालक जगबीर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद युवक-युवती जीप सहित दिल्ली की ओर भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में भेज दिया। वहीं हत्या से गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने सोनीपत बस अड्डा के गेट पर ताला जड़कर बसों का आवागमन रोक दिया है। रोडवेज कर्मी कुंडली थाना में पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं होने पर सोनीपत व दिल्ली डिपो बंद करने की चेतावनी दी है।

 

शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जीप व उसमें सवार युवक-युवतियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसके अनुसार ठोस कार्रवाई की जाएगी

Around The Web

Uttar Pradesh

National