गन्नौर: जानलेवा हमला करने की घटना में दुसरे आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सचिन पुत्र बिजेंदर निवासी माहरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 03 अक्तूबर को मोनू पुत्र राजबीर निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि आज शाम को मैं अपने प्लाट पर बैठा था कि उसी समय राजू पुत्र वीरभान, ऋतिक पुत्र राजेंदर दोनों निवासी शेखपुरा, सुमित निवासी गढ़ी छाजू व कुछ नामपता नामालूम व्यक्तियों के साथ आकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर गोलियां चला दी जो एक गोली मेरे पिता के पैर में लगी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम में नियुक्त ASI सतीश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी ऋतिक पुत्र राजेंदर निवासी शेखपुरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी सचिन पुत्र बिजेंदर निवासी माहरा को गिरफ्तार किया है गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।