Sonipat: पेट्रोलियम पाइप लाइन में सुराख़ करके तेल चोरी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के CIA स्टाफ खरखौदा की पुलिस ने पेट्रोलियम पाइप लाइन में सुराख़ करके तेल चोरी करने की घटना में संलिप्त गिरोह के एक और सदस्य को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रेम सिंह निवासी नाहरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को अभिषेक कसिधन मनेजर, HPCL ब्रिजवासन, दिल्ली ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि एक गिरोह थाना खरखौदा के इलाका में तेल चोरी में सक्रिय है जिसने पिछले कुछ दिनों में गाँव मन्डोरा व हलालपुर के खेतों से गुजर रही HPCL तेल पाइपलाइन में सुराख़ करके तेल चोरी किया हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
CIA स्टाफ खरखौदा इंचार्ज/इंस्पेक्टर श्री योगिंदर सिंह ने बतलाया की यह गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय है और इसपर हरियाणा के कई जिलों में पाइप लाइन से तेल चोरी करने के काफी मुक़दमे दर्ज हैं गिरोह के मुखिया सुनील उर्फ़ बान्डा निवासी नाहरा जिला सोनीपत पर हरियाणा पुलिस की तरफ से ईनाम भी घोषित है गिरोह के मुखिया के साथ साथ अन्य संलिप्त सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
CIA स्टाफ खरखौदा में नियुक्त SI बिजेंदर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है अब घटना में संलिप्त 12वें आरोपी मोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रेम सिंह निवासी नाहरा को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।