Sonipat: जानलेवा हमला करने की घटना में तीन आरोपीयों को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपीयों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी गुलाब उर्फ भाऊ उर्फ अर्जुन पुत्र राजबीर उर्फ राजे निवासी रेवली, पवन पुत्र जगदीश निवासी जगदीशपुर व राहुल पुत्र मोनू निवासी कोट मोहल्ला, सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 07 जुलाई को अश्वनी पुत्र कर्मबीर निवासी रेवली ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि दिनांक 06 जुलाई को मैं अभ्यास करने के लिये गांव रेवली के अखाडे में गया था थोड़ी देर के बाद वहां पर भाऊ उर्फ अर्जुन पुत्र राजबीर उर्फ राजे निवासी रेवली व उसके साथी आ गए जिन्होने मुझ पर जान से मारने की नीयत से डंडे , बिट्टे , लोहे की राड़ से मेरे ऊपर हमला कर मुझे घायल कर दिया। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम में नियुक्त SI सुरेन्दर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपीयों गुलाब उर्फ भाऊ उर्फ अर्जुन पुत्र राजबीर उर्फ राजे निवासी रेवली, पवन पुत्र जगदीश निवासी जगदीशपुर व राहुल पुत्र मोनू निवासी कोट मोहल्ला, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेश अनुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।